वेबसाइट में न्यूज़ एवं अन्य जानकारी प्रेषित करने के लिए हर शहर से बनाये जायेंगे संयोजक
वेबसाइट में न्यूज़ एवं अन्य जानकारी प्रेषित करने के लिए हर शहर से बनाये जायेंगे संयोजक

माहेश्वरी न्यूज़ का उदेश्य है की इस वेबसाइट के माध्यम से देश विदेश के अलग अलग शहरों में निवास कर रहे सभी माहेश्वरी बंधुओ को समाज से सम्बंधित सभी कार्यक्रमों की न्यूज़ एवं अन्य जानकारी समय पर प्राप्त हो सके। इसलिए वेबसाइट पर सभी प्रदेशो की न्यूज़ एवं अन्य सभी जानकारिया इस वेबसाइट पर प्रेषित करने के लिए हर शहर से संयोजक बनाये जाएंगें।

वेबसाइट में कोई न्यूज़ या अन्य कोई भी जानकारी प्रेषित करने एवं वेबसाइट पर अन्य सहायता कार्य उस शहर के संयोजको द्वारा किये जा सकेंगे।

अगर कोई भी समाज बंधू किसी शहर प्रदेश के लिए संयोजक बनना चाहता है तो अपनी जानकारी sanyojak@maheshwarinews.in पर ईमेल करे। ध्यान रहे संयोजक द्वारा की गई पोस्ट की सत्यता, पारदर्शिता एवं शब्दावली की पूरी जवाबदारी उस संयोजक की ही रहेगी। अतः पूरी गंभीरता से कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति ही मेल करे।

माहेश्वरी संस्कार

Comment
Leave a Comment:
Please wait, submitting...