आसमान में भी सुराख़ हो सकता हैं,
एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।
कहते है अगर सही समय पर सही दिशा में सही सोच के साथ कदम उठाये जाये तो परिणाम भी सार्थक होते है। कोरोना जैसी वैश्विक आपदा में यूँ तो माहेश्वरी समाज का हर समाज बंधू, संगठन, ग्रुप अपने अपने स्तर पर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं, वही दूसरी और अपने ही समाज के कुछ जरूरतमंद परिवार इस महामारी के समय लाचार होने के बावजूद भी श्रेष्ठ समाज का होने के कारण किसी से भी मदद नहीं ले पाते है। माहेश्वरी समाज के अनेक परिवार इस लोकडाउन की स्थिति में काफी प्रभावित हुए हैं और वित्तीय संकट का सामना कर रहे है। ऐसे समय में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन ने ऐसे माहेश्वरी परिवारों की आर्थिक सहायता करने का निश्चय किया है। संगठन द्वारा ऐसे सभी जरुरतमंद परिवारों को 1500 रूपये सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करके सहयोग किया जा रहा है। 1. आवेदक का नाम गुप्त रखा जाएगा। 2. आवेदक के परिवार में कोई सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं हो। 3. एक परिवार से एक आवेदन ही किया जाए। 4. प्रथम फेज में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रथम 1000 परिवारों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।कोरोना महामारी में मददगार बने माहेश्वरी भामाशाहों की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमारजी काल्या ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अपने समाजबंधू इस आपदा की घडी में तकलीफ के बावजूद भी किसी स्व-परिचित से मदद मांगने में संकोच करते है। ऐसी कुछ जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री भरतजी तोतला ने युवा संगठन द्वारा ऐसे परिवारों की मदद करने का प्रस्ताव रखा जिसमें हमने प्रथम चरण में ऐसे 1000 परिवारों को 1500 रूपये प्रति परिवार मदद के लिए कार्ययोजना बनाई थी परन्तु युवा साथियो द्वारा मिले अप्रतिम सहयोग से अब हम 3000 परिवारों को 1500 रूपये प्रति परिवार मदद पहुंचाने जा रहे है। अब तक 1800 से ज्यादा आवेदन भी प्राप्त चुके है, एवं प्रथम 1000 परिवारों को NEFT के द्वारा ट्रांसफर करवा रहे है।उन्होंने आगे बताया कि वैसे तो सभी समाजबंधू अलग अलग प्रकार से अपने स्तर पर मदद कर ही रहे थे, मगर हर व्यक्ति की जरुरत अलग होती है इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय युवा संगठन ने सीधे नगद रूपये उनके हाथ में पहुँचाने की और ध्यान दिया जिससे उन्हें उनकी जरुरत के अनुसार मदद मिल सके। हमने सभी जरुरतमंदो की जानकारी को भी पूर्णतया गुप्त रखा है जिससे ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद निसंकोच सहयोग प्राप्त कर सके। इसके लिए एक व्हाट्सएप्प नंबर 7611034567 जारी किया हैं जिसपर वो अपना आधार कार्ड एवं बैंक खाते का विवरण (IFS Code) सहित सीधे भेज सकते है।
मैं सभी सहयोगितो का आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया हैं। इसमें हमें युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिलजी मानधनी, श्री अशोकजी ईनानी, श्री शरदजी गट्टानी, श्री अनिलजी सोमानी के द्वारा आपदा राहत कोष से 200 जरूरतमंद परिवारों को 1500 रुपए प्रति परिवार (कुल 300000 रूपये) सहयोग राशि प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की, मैं इन सभी वरिष्ठ साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं एवं अन्य समाजबंधुओं से भी इस कार्य में सहयोग के लिए आह्वान करता हूँ, जिससे हम मदद का दायरा और भी विस्तृत कर सकते है।जय महेश ऑनलाइन तम्बोला - अब लॉकडाउन में घर बैठे तम्बोला खेले.. बिलकुल नए अंदाज़ में, वो भी सबके साथ
राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री (पश्चिमांचल) श्री सुरेंद्रजी रांधड़ ने बताया कि समाज के सम्माननीय भामाशाह लोगों को इस मानवीय एवं सामाजिक कार्य से जोङने के प्रयास हेतू मैंने हमारे देश के जाने माने उद्योगपति और सदा मुक्त हस्त से सहयोग करने वाले परम् सम्माननीय भामाशाह, समाज गौरव श्रीमान सुरेशजी राठी (MDH), नागौर (राजस्थान) से सम्पर्क किया और उन्हें राष्ट्रीय युवा संगठन के इस प्रयास से अवगत करवाया उन्होने ना केवल इस प्रयास की प्रशंसा की वरन् मेरे छोटे से आग्रह पर 500 माहेश्वरी परिवारों को 1500 रूपये प्रति परिवार (कुल 750000 रूपये) प्रदान करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर संकट की इस घङी में एक संकटमोचक बनकर समाज की सेवा का भार लिया एवं जरूरत पङने पर आगे और भी यथासंभव सहायता का आश्वासन दिया है।अब देश और दुनिया के कोरोना के लाइव डाटा, साथ ही ऑनलाइन कोरोना सेल्फ टेस्ट माहेश्वरी न्यूज़ पर
राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री श्री राजेशजी मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश से प्राप्त होने वाले सभी आवेदनकर्ता परिवारों को 1500 रूपये प्रति परिवार सहयोग राशि छत्तीसगढ़ के ही किसी गुप्त भामाशाह द्वारा प्रदान की जाएगी। हम ऐसे गुप्त दानदाता को साधुवाद ज्ञापित करते हैं। ज्ञात रहे इनसे सहयोग प्रदान करने की स्वीकृति दिलाने हेतु स्वयं राजेशजी मंत्री का अहम् योगदान रहा हैं।
इस न्यूज़ से सम्बंधित अपने विचार / सुझाव / फीडबैक नीचे कमेंट बॉक्स में पोस्ट सकते है।
माहेश्वरी परिवारों को अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए अब तक निम्न साथियों द्वारा लगभग 2600000 रूपये सहयोग राशि प्रदान करने की स्वीकृति प्राप्त हुई हैं।- श्री सुरेशजी राठी MDH - 750000
- श्री गुप्त दानदाता के द्वारा - छत्तीसगढ़ प्रदेश से प्राप्त सभी आवेदनकर्ता परिवारों को
- श्री ट्रस्ट - 300000
- श्री आपदा राहत कोष
(श्री अनिलजी मानधनी, श्री अशोकजी ईनाणी, श्री शरदजी गट्टानी, श्री अनिलजी सोमानी) - 300000
- श्री राजकुमारजी काल्या - 151000
- विवेकजी जावंनधिया, बनखेड़ी - 150000
- श्री आशीषजी जाखोटिया - 100000
- श्री रनीशजी दरगड - 71000
- श्री भरतजी तोतला - 51000
- श्री राजेशजी मंत्री - 51000
- श्री रुपेशजी सोनी - 51000
- श्री हार्दिकजी सारडा - 51000
- श्री केशवजी कांकाणी - 51000
- श्री प्रदीपजी राठी - 51000
- श्री उदितजी जावंधिया - 51000
- श्री अर्पितजी धूत - 51000
- मध्य कोलकाता माहेश्वरी युवा संगठन - 51000
- श्री कोल्हापुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन - 51000
- श्री नरेशजी केल्ला - 31000
- श्री राहुलजी बाहेती - 31000
- श्री दिनेशजी राठी - 31000
- श्री नवीनजी तापड़िया - 25000
- श्री राधेजी तोषनीवाल - 21000
- श्री उत्तमजी चांडक - 21000
- श्री पंकजजी माहेश्वरी - 15000
- श्री जगदीशजी मूंदड़ा - 15000
- श्री वरुणजी सोमानी - 15000
- श्री अभिषेकजी बजाज - 15000
- श्री राहुलजी राठी - 11111
- श्री प्रणयजी भूतड़ा - 11000
- श्री गुप्त सहयोग - 11000
- श्री राकेशजी कलानी,ओडिशा - 11000
- श्री अभिषेकजी लाठी - 11000
- श्री राहुलजी मानधन्या - 11000
- श्री सुरेशजी कोठारी - 10000
- श्री अनिलजी सारडा - 10000
- श्री धीरजजी मूंदड़ा, हर्दा - 10000
- श्री विकासजी माहेश्वरी - 5100
- श्री चेतनजी डागा, बानहट्टी - 5100
- श्री अमितजी सोमानी - 5100