भावना-2020, कोरोना में परिवार के साथ बिताए समय पर आधारित राष्ट्रीय युवा संगठन की पेशकश
भावना-2020, कोरोना में परिवार के साथ बिताए समय पर आधारित राष्ट्रीय युवा संगठन की पेशकश
वर्तमान समय में कोरोना महामारी से बचने के लिए इस लोकडाउन के अंतर्गत पूरी दुनियां के साथ ही हम सभी समाज बंधु भी अपने-अपने घरों पर परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं तथा आने वाले भविष्य की ओर भी नज़रें लगाए हुए है। मूलरूप से हमारा समाज व्यावसायिक होने के कारण इस प्रकार पूरी तरह से इतने दिन सिर्फ घर की चारदीवारी में सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार के साथ समय बिताने का पहला अवसर हैं।

इसी क्रम में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन लेकर आया है भावना-2020 जिसमे आपको लिखकर भेजना है कि घर मे रहने के दौरान आप “परिवार” के सांथ कैसा अनुभव महसुस कर रहें है, वर्तमान परिस्थिति में आपकी सोच और नजरिए में क्या बदलाव महसूस कर रहे हैं तथा आने वाले समय में व्यापार और व्यवसाय की किन बदलती हुई परिस्थितियों का अनुमान लगा रहे हैं।


अब देश और दुनिया के कोरोना के लाइव डाटा, साथ ही ऑनलाइन कोरोना सेल्फ टेस्ट माहेश्वरी न्यूज़ पर

अधिक जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री एवं इस कार्यक्रम के प्रभारी राजेशजी मंत्री ने बताया कि इस टास्क में किसी भी आयु वर्ग के माहेश्वरी समाज बंधु अधिकतम 250 शब्दों में अपनी भावनाएं सादे कागज पर लिखकर या मैसेज टाइप करके अपने नाम, पते व मोबाइल नंबर के साथ abmysbhavna2020@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। भेजने की अंतिम तिथी 19/04/2020 हैं।


कोरोना महामारी में मददगार बने माहेश्वरी भामाशाहों की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।

चयनित प्रतिभाओं को निम्नानुसार पुरस्कृत किया जाएगा।

  • प्रथम पुरस्कार - 11000
  • द्वितीय पुरस्कार - 7100
  • तृतीय पुरस्कार - 5100
  • चतुर्थ पुरस्कार - 3100
  • पंचम से लेकर दशम पुरस्कार - 2100

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन कोरोना वायरस कि इस विपदा की घड़ी में हर संभव सहयोग करने हेतु तत्पर है। आप सभी से आग्रह है कि एहतियात के तौर पर आप अपने घरों में ही रहे। अन्य जानकारी के लिये आप संपर्क कर सकते हैं।

राजकुमार काल्या (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
आशीष जाखोटिया (राष्ट्रीय महामंत्री)
राजेश मंत्री 9893587444
(राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री एवं प्रभारी)


जय महेश ऑनलाइन तम्बोला - अब लॉकडाउन में घर बैठे तम्बोला खेले.. बिलकुल नए अंदाज़ में, वो भी सबके साथ

आंचलिक प्रभारी :
सुरेंद्र रांधड (पश्चिमांचल) 9784642056
उत्तम चांडक (मध्यांचल) 9826650768
आशीष शारदा (उत्तरांचल) 7027777714
दिनेश करनानी (पूर्वांचल) 9937212483
पुष्पक लड्ढा (दक्षिणांचल) 8600106060


Comment

Sharad kumar mandhania

2020-04-14 23:48:10

Address Randar ki gali sadar bazar makrana nagaur rajasthan
Leave a Comment: