इंदौर ग्रामीण जिला माहेश्वरी सभा एवं युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में, इंदौर जिला ग्रामीण में निवासरत 350 से अधिक परिवारों में होली के पावन पर्व के अवसर पर रंग और गुलाल युक्त, एक मनोहारी किट का वितरण किया गया।अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के इस सत्र के ध्येय वाक्य संघटन आपके द्वार को चरितार्थ करते हुए, दोनों ही संगठन के सदस्यों द्वारा इन्दौर ग्रामीण जिला के महू, बेटमा, गौतमपुरा, मानपुर, हासलपुर, मांगलिया, पीपल्दा, कंपेल, राऊ, हरसौला आदि में निवासरत 350 परिवारों के घर प्रत्यक्ष जाकर इस किट का वितरण किया गया, इसी क्रम में मध्य प्रदेश प्रादेशिक सभा एवं प्रादेशिक युवा संगठन के पदाधिकारियों को भी उनके घर जाकर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किट के माध्यम से होली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इस कार्यक्रम की सफलता पर जिला सभा के अध्यक्ष श्री विशालजी राठी गौतमपुरा, सचिव श्री सचिनजी मालानी महू एवं युवा संगठन के अध्यक्ष श्री नितिन जाखेटिया बेटमा एवं सचिव डॉक्टर गुंजन बाहेती महू द्वारा सभी साथियों का इस हेतु आभार माना गया।
बहुत ही अच्छा और सराहनीय प्रयास। संगठन का मतलब ही होता हैं सबसे जुड़ना। पदाधिकारी जुड़ेंगे तो लोग अपने आप जुड़ जाएंगे। आपने सबको जोड़ने की जगह सबसे जुड़ने की पहल की पहल की उसके लिए बधाई।