देश के स्वतंत्रता आंदोलन की गतिविधियों के लिए महात्मा गांधी को धन उपलब्ध कराने के लिये आदरणीय श्री जी. डी. बिड़लाजी हो या राष्ट्रीय आस्था के लिए प्राण न्योछावर करने वाले कोठारी भाइयों का शौर्य हो, माहेश्वरी समाज बंधू राष्ट्र निर्माण में अपने सहयोग के लिए हमेशा आगे रहा है।देश के लगभग हर धार्मिक स्थल पर के साथ ही हर गांव शहर में जहाँ माहेश्वरी बंधू रहते है वहां माहेश्वरी समाज के द्वारा निर्मित भवन, धर्मशाला, गौशाला, मंदिर मिलना आम बात है। माहेश्वरी समाज अपने इन भामाशाहों से सदैव गौरवान्वित हुआ है।
फिर कोरोना जैसी इस सदी की सबसे भयानक वैश्विक आपदा के समय माहेश्वरी समाज अपनी सेवा एवं राष्ट्र को सहयोग में कैसे पीछे रह सकता है। इस त्रासदी में भी स्वेच्छा से हमारे सभी माहेश्वरी समाजरत्न खुले दिल से सहयोग हेतु तत्पर है। इस कड़ी में समाज के कुछ बड़े औद्योगिक घरानो द्वारा जहाँ सरकारी राहत कोषों में दान देकर मदद की जा रही है, वहीँ देश के हर शहर और हर गांव में जहाँ पर भी माहेश्वरी समाज बंधू निवासरत हैं, वहां पर न सिर्फ अपने समाज बंधुओं के लिए अपितु इस विपत्तिकाल में सर्व-समाज के जरूरतमंदों के लिए व्यापक स्तर पर भोजन-पानी जैसी दैनिक जरूरतों की पूर्ति सुनिश्चिंत की जा रही है।माहेश्वरी न्यूज़ अपने ऐसे सभी समाज-रत्नों का हार्दिक अभिनन्दन करता है। इसी कड़ी में माहेश्वरी न्यूज़ के कोरोना लिंक पर कोरोना से संबधित जानकारियों के साथ सहर्ष निश्वार्थ सेवा में लगे सभी भामाशाहोकी जानकारी इस लिंक पर क्लिक करके प्राप्त की जा सकती है।