भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में सर्वसुविधायुक्त शौर्य भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसका भूमि पूजन 8 दिसंबर 2023 को किया गया। 86 हजार वर्ग फीट में बनने वाले 7 मंजिला शौर्य केंद्र में विश्वस्तरीय ऑडिटोरियम, स्वाध्याय एवं शोध के लिए पुस्तकालय, औषधालय, वर्षा जल संरक्षण, योगशाला, ध्यान केंद्र, मैरेज हॉल, मंदिर, प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा और पार्किंग जैसी सभी सुविधाएं होंगी। साथ ही आम जनता के ठहरने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त 200 कमरों का निर्माण किया जाएगा। शौर्य भवन के निर्माण में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के तत्वावधान में एबीएमएम माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा 200 करोड़ की लागत से अयोध्या में इसका निर्माण कराया जा रहा है। शौर्य भवन का शिलान्यास जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज, संत गोविंद गिरी महाराज, रामजन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपतरायजी की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर आदित्य बिड़ला समूह की चेयरमैन पद्म विभूषण राजश्री बिड़ला, श्री सीमेंट के चेयरमैन हरिमोहन बांगड़, संगम समूह के रामपाल सोनी समेत देश के कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए। इस अवसर पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि अब हमारी इच्छा है कि भारत एक "अखंड राष्ट्र" बने।
शौर्य भवन माहेश्वरी समाज की ओर से बनाया जा रहा है, इसमें खास बात यह रहेगी कि शौर्य भवन केवल माहेश्वरी समाज के लोग ही नहीं, बल्कि अयोध्या में आने वाले सभी लोगों के लिए खुला रहेगा। जिसे सभी समुदाय के लोग उपयोग में ले सकेंगे।