पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रादेशिक मुख्यालय निर्माण हेतु भूमि-पूजन एवं कार्यालय लोकार्पित
पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रादेशिक मुख्यालय निर्माण हेतु भूमि-पूजन एवं कार्यालय लोकार्पित

"आपके संकल्प समाज के हित एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे लिये गये है, जिन पर आप अपना फोकस रखे। यदि आप जरा भी इधर-उधर होते है, तो जिन्होंने आप पर विश्वास किया है उन्हें आघात लगेगा। आज समय की यही मांग है कि हम समाज की आवश्यकता अनुसार योजना बनावे और उन्हें समाजहित को देखते हुवे पुर्ण करे।"

उपरोक्त विचार पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा रविवार, 26 जनवरी 2020 को घाटाबिल्लोद में आयोजित प्रथम कार्यसमिति एवं कार्यकारी मंडल मीटिंग व प्रादेशिक मुख्यालय के निर्माण हेतु भूमि-पूजन एवं प्रादेशिक कार्यालय के लोकार्पण समारोह के अवसर पर मुख्यअतिथि श्री श्यामसुन्दरजी सोनी (सभापति-अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा) द्वारा व्यक्त किये गये।

श्री माधवजी मारू (विधायक-मनासा विधानसभा) ने भी अपने ओजस्वी विचार रखे एवं फिजूल खर्ची को रोकने एवं परिवार के प्रमुखों से छोटे बच्चों को संस्कारित करने की बात कही।
समारोह की अध्यक्षता करते हुवे, श्री राजकुमारजी काल्या (राष्ट्रीय अध्यक्ष-अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन) ने सभी को बधाई देते हुवे कहा कि आज प्रादेशिक सभा ने इतिहास लिख दिया, भारतवर्ष में पहला प्रदेश होने का गौरव हासिल कर लिया जिसका स्वयं का मुख्यालय होगा एवं भव्य इमारत हेतु भूमि पूजन भी करवा दिया। सभा के माध्यम से युवा एवं महिला संगठन के साथ मिलकर सेमीनार एवं कार्यशालाओं के आयोजन हो जिससे नये युवा समाज से जुड़े एवं संगठनों की उपयोगिता को जाने।

इस अवसर पर प्रादेशिक सभा के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भराणी ने अध्यक्षीय विचार रखे एवं मानदमंत्री श्री अजय झंवर द्वारा संगठन की बात एवं संकल्प बिंदुओं को रखा गया। उन्होंने दोहराया कि हम हमारे सभी संकल्पो को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है एवं विस्तृत कार्ययोजना बनाकर उन्हें सभी समाज बंधुओ के सहयोग से पूरा किया जायेगा।

इस अवसर पर सर्वश्री प्रकाश बाहेती, महेश मुंगड़, अशोक ईनानी, राजेंद्र ईनानी, अशोक डागा, ईश्वर बाहेती, ओमप्रकाश पलोड़, सुरेश लड्ढा, ओमप्रकाश तोतला, रामप्रसाद गगरानी, राजेश मुंगड़, विजय लड्ढा, मधुसूदन भलिका, भरत तोतला, कैलाश बाहेती, मुकेश असावा, राहुल मानधन्या, रामस्वरूप मुंदड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन की उपस्थिति रही।

Comment
Leave a Comment:
Please wait, submitting...