जोधपुर में महासभा के 30वें सत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक संपन्न, बनी आगामी कार्ययोजना की रुपरेखा
जोधपुर में महासभा के 30वें सत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक संपन्न, बनी आगामी कार्ययोजना की रुपरेखा

महासभा के 30वें सत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक माहेश्वरी भवन जोधपुर में 22 एवं 23 जुलाई 2023 को संपन्न हुई जिसमे सभा के द्वारा आगामी विस्तृत कार्ययोजना की रुपरेखा तैयार की गई। सभापतिजी द्वारा इस सत्र को संगठन सत्र नाम दिया गया।

  • समाज के 1000 से अधिक जनसंख्या वाले 43 जिलों के अध्यक्ष को महासभा की सभाओ के लिए विशेष आमंत्रित करना एवं इन 43 जिलों पर विशेष फोकस करना
  • महासभा द्वारा 50 करोड़ रुपए का एक ट्रस्ट JITO जैसे संगठन का बनाना। जिसे भविष्य में और भी बढ़ाया का सकेंगा, ट्रस्ट का लक्ष्य वर्ष 2030 तक 100 IAS तैयार करना
  • 8/10 स्टाफ के साथ सुसज्ज केंद्रीय कार्यालय बनाना जिसका Toll Free नंबर भी हो
  • विधवा असहाय बहन सहयोग राशि कुल 5000 तक करने का विचार (जाजू ट्रस्ट, दम्माणी ट्रस्ट के साथ साथ प्रादेशिक ट्रस्ट का सहयोग मिलाकर)
  • संगठन आप के द्वार पार्ट 3 : संगठन आप के द्वार पुनः आरंभ होगा। इस बार बुकलेट का विवरण महासभा बना कर प्रदान करगी व प्रदेश सभा द्वारा छपवाई जा कर हर घर घर वितरण होगा, संपर्क एवं संवाद बढ़ाने पर विचार
  • प्रदेश सभा जिला सभाओं के साथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर, दाम्पत्य संबंधों में तनाव सुधार पर कार्य करे। यह प्रस्ताव पारित हुआ की महासभा की सहायता से प्रत्येक अंचल में वैवाहिक संबंधों पर काउन्सलिंग सेंटर बनाये जाएंगे।
  • युवा संगठन के सहयोग से समाज के युवाओं को इंडस्ट्रियल टूर पर ले जाने जैसे कार्यक्रम आयोजित करना। समाज की व्यापार की रीति नीति  से अवगत करवाना।
  • महिला संगठन के सहयोग से एक दिवसीय / दो दिवसीय संस्कार शिविर निरंतर आयोजित करना।
  • समाज बंधुओ द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थाओं  की जानकारी एकत्र कर उनके साथ झूम मीटिंग कर उनके द्वारा 10–15 विद्यार्थियों को निःशुल्क ग्रूमिंग का अनुरोध करेंगे। उन शैक्षिणक  संस्थानों से शिक्षा के क्षेत्र में समाज के लिए क्या योगदान ले सकते है, उस पर विचार किया जायेगा।
  • सामाजिक भवनों का सार्वजनिक हित में  उपयोग हो इसके लिए CSR फंड से सहयोग लेकर कार्य करना।
  • महासभा सदस्यता शुल्क में माहेश्वरी पत्रिका के सदस्य व विज्ञापन को मिलाकर कांबो निम्न होगा : कार्यकारीमण्डल - ₹15000, कार्यसमिति - ₹25000, आंचलिक पदाधिकारी - ₹31000 एवं केंद्रीय पदाधिकारी ₹51000 राशि देने या साथ में माहेश्वरी पत्रिका के सदस्यों की जानकारी देना तय  होगा। जल्द ही इसकी विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों को प्रेषित की जावेगी।
  • सुझाव : युवा एवम महिला संगठन के चुनाव में माहेश्वरी पत्रिका का सदस्य होने का नियम लागू होना चाहिए इस पर विचार
  • माहेश्वरी पाक्षिक के नवनिर्वाचित चेयरमैन बने श्री रामनिवास जी मानधनीया जालना तथा संचालक बने श्री जगदीश जी बंग नागपुर निवासी 
  • महासभा कार्यसमिति सदस्य द्वारा दो सदस्यो का मनोनयन श्री मालानी जी जोधपुर निवासी तथा श्री रमेशजी परतानी हैदराबाद निवासी
  • महासभा एबीएमएम संपर्क ऍप राष्ट्रीय संयोजक दिनेशजी राठी  द्वारा सभी प्रदेशों के अध्यक्ष तथा सचिव से निवेदन किया गया की नये सत्र हेतु आंचलिक , प्रदेश तथा जिला के संयोजक (ऍडमीन) तथा बड़ी तहसीलों में तहसील अनुसार संयोजक बनाया जाना चाहिए
  • प्रोफेशनल सेल संयोजक, विविध समितिया विधान संशोधन समिति के अधिकार सभपति , निवर्तमान सभापति, पूर्व सभापति इनके कमिटी को दिए गए
सभा मे निन्म प्रस्ताव भी पारित किये गए;
  1. प्रि वेडिंग शूट पर पूर्ण भारत वर्ष में प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव सर्व सन्मति से पारित किया गया।
  2. कन्या के जन्म को उस्सव के स्वरूप में मनाने का प्रस्ताव सर्व सन्मति से पारित किया गया
  3. आडम्बर विहीन सामाजिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम करने का प्रस्ताव सर्व सन्मति से पारित किया गया।
  4. युवाओ का व्यापार में रुचि बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास
  5. Bizstart कंपनी के हितेश जी पोरवाल द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा युवाओ को व्यापार में उनके कौशल्य अनुसार vision 2033 को सामने रख कर किस तरह स्टार्ट अप कर सकते है बताया गया। महासभा का bizstart से टाई अप करने पर विचार है।
  6. बच्चो के बौद्धिक विकास, संस्कार आचरण, हेतु ऑनलाइन प्रोग्राम की जानकारी श्री रमेशजी परतानी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा दी गई। उनसे भी महासभा द्वारा टाईअप करने पर विचार है, जिसकी जानकारी जल्द ही सभी को प्रेषित की जाएगी।
  7. बढते तलाक, विवाह सम्बंधित समस्याओ हेतु काउन्सलिंग सेंटर शुरू करने पर विचार


Comment
Leave a Comment: