मध्यप्रदेश पश्चिमांचल माहेश्वरी युवा सँगठन की पहली कार्यसमिति बैठक में घोषणा, प्रदेश के युवाओ को मिलेगा बिना ब्याज के ऋण
मध्यप्रदेश पश्चिमांचल माहेश्वरी युवा सँगठन की पहली कार्यसमिति बैठक में घोषणा, प्रदेश के युवाओ को मिलेगा बिना ब्याज के ऋण
मध्यप्रदेश पश्चिमांचल माहेश्वरी युवा सँगठन के प्रदेश के निर्वाचन के बाद दिनांक 10.11.2019 को पहली कार्यसमिति की बैठक देवास जिला माहेश्वरी युवा सँगठन के आतिथ्य में बेकल्या धाम लोहारदा में बहुत खुशनुमा माहौल में सम्पन्न हुई।

लगभग 100 साथियो के उपस्थिति में प्रदेशाध्यक्ष राहुल मानधन्या एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भरत तोतला ने बहुत ही महत्वपूर्ण माहेश्वरी युवा रोजगार समृद्धि योजना की शुरुआत की। योजना मे युवाओं को रोजगार व्यवसाय हेतु बिना ब्याज के 1 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का लाभ पूरे प्रदेश के युवा साथी ले सकेंगे। इसके अलावा मध्यप्रदेश माहेश्वरी रक्तवीर के नाम से प्रदेश के सभी 16 जिलों में रक्तदाताओं का डाटा तैयार किया जाएगा जिसका मानव सेवा के लिए उपयोग किया जाएगा।


राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक कैलाश बाहेती ने बताया कि सदस्यता की पूर्व घोषित अंतिम तिथि 08.11.2019 तक प्रदेश के सभी जिलों व क्षेत्रों के नए सत्र के चुनाव/चयन के लिए अब तक 1368 सदस्यों का रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं एवं सभी जिलो के निवेदन पर इसे फिर से 30.11.2019 तक बढ़ाया गया है।

सदस्य बनने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें।


http://mppmys.in

प्रदेश महामंत्री अर्पित राठी ने बताया कि प्रदेश के देवास एवं इंदौर ग्रामीण दो जिलो के चुनाव 08.12.2019 को करवाये जा रहे है। उनके लिए सम्बंधित जिलों के प्रभारियों को चुनावी प्रक्रिया की तैयारियों के लिए निर्देश दे दिया गया है एवं अन्य जिलों को भी उनके जिलो के चुनाव की तिथियां उनके जिला प्रभारी को जल्द से जल्द देने को कहा गया हैं।


इसके पूर्व माहेश्वरी समाज देवास जिले के अध्यक्ष कैलाशजी डागा एवम महामंत्री प्रकाशजी जी मंत्री तथा महिला मंडल जिलाध्यक्ष श्रीमती साधनाजी बियाणी का स्वागत देवास जिला माहेश्वरी युवा सँगठन के द्वारा किया गया।

आयोजन में मुख्य रूप से राजेश होलानी, अजय सिंगी, रँगेश बियाणी (सभी कांटाफोड़), कैलाश बाहेती (इंदौर), अर्पित राठी (महिदपुर), गोविंदा धुत (कन्नौद), रोहित झवर (बाग), संजय लोहिया (इंदौर), सपन माहेश्वरी (इंदौर), चंचल बाहेती (नीमच), अंकित अजमेरा (मंगलिया), वरुण बाहेती (इंदौर), लखन लड्डा (इंदौर), भरत डागा (इंदौर), ब्रजेश धुत (कन्नौद), संतोष गोरानी (कन्नौद), विशाल छापरवाल (सोनकच्छ), अंकुश सारडा (लोहरदा), राहुल मुंदड़ा, नारायण मंत्री (भौरासा), श्याम बाहेती, गौरव दरक (इंदौर), रत्नेश राठी (सनावद), गुंजन बाहेती (महू) एवं सभी जिलों के कई प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।


Comment
Leave a Comment: