मध्यप्रदेश पश्चिमांचल माहेश्वरी युवा संगठन के आगामी सत्र के लिए जिला एवं क्षेत्रीय संगठनों के गठन के लिए सदस्यता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिनांक 30.11.2019 तक ही किये जा सकते हैं। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भरत तोतला ने बताया कि आगामी सत्र के लिए प्रदेश के सभी जिला एवं क्षेत्रीय संगठनों का गठन जल्द से जल्द करवाया जायेगा जिससे नये पदाधिकारियों को अगले सत्र में कार्य करने के लिए पूरा समय मिल सके। इसलिए प्रदेश के सभी युवा साथियों एवं वर्तमान पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों से आग्रह हैं कि आख़िरी दिन का इन्तजार न करे एवं अपने अपने क्षेत्रों के सभी युवा साथियों का रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें संगठन से जोड़े।
प्रदेश के सदस्यता अभियान के प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य कैलाश बाहेती ने बताया कि प्रदेश के अब तक लगभग 2000 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। महासभा के डेटा के अनुसार प्रदेश में लगभग 12000 परिवार है, उस हिसाब से रजिस्ट्रेशन की ये संख्या संतुष्टि जनक नहीं हैं। कुछ जिलों में तो संगठन के गठन के लिए जरूरी संख्या के रजिस्ट्रेशन ही नही हो पाए हैं। अतः सभी जिला प्रभारियों से भी निवेदन है कि वर्तमान जिले एवं क्षेत्र की टीम के सहयोग से सभी परिवारों के युवाओं को संगठन से जोड़ने के प्रयास करें। अंतिम तिथि से पूर्व ज्यादा से ज्यादा सदस्य संगठन से जोड़े।सदस्यता अभियान के लिए काफी क्षेत्रों एवं जिलों के लिए संयोजकों के नाम भी अब तक नही आये हैं। सभी जिलों एवं क्षेत्रों से संयोजकों के नाम मांगे गये थे। जिन्होंने नाम भेज दिए है वहां के लिए संयोजकों को वेबसाइट पर उनके जिले/क्षेत्र के एडमिन बना दिये गए हैं। एडमिन द्वारा नाम, सरनेम, जन्मदिनांक आदि बदलाव किए जा सकेंगे एवं साथ ही उनके क्षेत्र के सदस्यता शुल्क की रसीद का नंबर भी सदस्य की प्रोफाइल में जोड़ा जा सकेगा। ज्ञात रहे शुल्क प्राप्त सदस्यों को ही चुनाव में मतदान करने या भागीदारी करने की पात्रता रहेंगी। अतः वर्तमान अध्यक्ष/मंत्री से निवेदन हैं कि जिन्होने रजिस्ट्रेशन कर लिया है उनसे सदस्यता शुल्क लेकर रसीदे जारी करें एवं एडमिन द्वारा वेबसाइट पर भी रसीद की जानकारी अपडेट करें।
प्रदेश अध्यक्ष राहुल मानधन्या ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं जिला प्रभारियों से आग्रह किया है कि आपके क्षेत्र एवं जिलो के 100% सदस्यता सुनिश्चित करें। अगर सभी साथी पूरा प्रयास करें तो हमारा प्रदेश सदस्यता के मामले में इतिहास रचेगा। सदस्य बनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।