महासभा चुनाव : सभी अंचलो में सोनी पैनल की जबरदस्त और एकतरफा जीत
महासभा चुनाव : सभी अंचलो में सोनी पैनल की जबरदस्त और एकतरफा जीत
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के आगामी सत्र के प्रतिष्ठित चुनाव के लिए कल भीलवाड़ा, दिल्ली, कोलकाता, नागपुर एवं नासिक शहरो में मतदान हुआ जिसमे श्री श्यामसुनदरजी सोनी के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने श्री रामवतारजी जाजू की टीम पर जबरदस्त एकतरफा जीत दर्ज की। कुल 13 पदों के लिए हुए चुनाव में 11 पदों पर सोनीजी की टीम ने विजय दर्ज करते हुए सामने वाली टीम का पूरा सफाया कर दिया। सभी पांचो अंचल में चारों मुख्य पदों पर सोनीजी की टीम ने जाजूजी की टीम को बुरी तरह से हराया। जीत हार का अंतर इतना ज्यादा रहा की चुनाव परिणाम में जाजुजी की टीम कही नजर ही नहीं आई। महासभापति पद के लिए श्री श्यामसुन्दरजी सोनी 137 मतों से श्री रामवतारजी जाजू से विजयी हुए जबकि महामंत्री पद पर इस चुनाव की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए श्री संदीपजी काबरा ने श्री श्यामसुन्दरजी मंत्री को 240 मतों के बहुत बड़े अंतर से हराया। अर्थमंत्री पद के लिए श्री रामेश्वरलालजी काबरा ने श्री माणकचंदजी काबरा को 127 मतों से वही संगठन मंत्री पद के लिए श्री अजयजी काबरा ने श्री कमलजी भूतड़ा को 106 मतों के बड़े अंतर से हराया। 

मध्यांचल को छोड़कर अन्य चारो अंचल में आंचलिक पदों पर भी सोनीजी की टीम के जबरदस्त चुनावी मैनेजमेंट ने जाजूजी की टीम को चारो खाने चित किया। यहां तक की उत्तरांचल से जाजुजी की टीम के उपसभापति पद के प्रत्याशी श्री प्रेमचंद्रजी माहेश्वरी को कुल 129 मतों में से सिर्फ 22 मत मिले और उन्हें सोनीजी की टीम के श्री अशोकजी सोमानी से 82 मतों की करारी शिकस्त मिली।

विस्तृत चुनाव परिणाम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।


http://results.maheshwari.in

इससे पहले कल दिनांक 22.12.2019 को केंद्रीय चुनाव अधिकारी श्री प्रकाशजी बाहेती के नेतृत्व में सभी आंचलिक मतदान केन्द्रों के सह चुनाव प्रभारियों के निरीक्षण में पूर्वांचल का मतदान कोलकाता, उत्तरांचल का मतदान फरीदाबाद, पश्चिमांचल का मतदान भीलवाड़ा, मध्यांचल का मतदान नागपुर एवं दक्षिणांचल का मतदान नाशिक में संपन्न हुआ। पूरे देशभर के 932 मतदाताओं में से 884 मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग करते हुए महासभा के आगामी 29वें सत्र के लिए पदाधिकारियों का चुनाव किया। इस चुनाव को लेकर मतदाताओं में कितना उत्साह था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की लगभग 95% मतदाताओं ने अपने अपने अंचल में मतदान केंद्र पर पहुँच कर मतदान किया, जिसमे 8 NRI मतदाता भी शामिल हुए। लगभग 4 महीने तक चले इस चुनाव को लेकर पुरे समाज में हलचल थी। लगातार चले प्रचार दुष्प्रचार के बाद श्री श्यामसुंदरजी के नेतृत्व में पूरी टीम को पांचो अंचलो में जबरदस्त समर्थन के साथ समाज बंधुओ द्वारा पुनः मौका देना उन सभी रणनीतिकारों को मतदाताओं द्वारा करारा जवाब है। चुनाव प्रचार के दौरान भ्रामक प्रचार प्रसार एवं गलत तरीको से अपनी टीम को चर्चा में तो रख सकते है परन्तु परिणाम नहीं बदल सकते। माहेश्वरी समाज जैसे अग्रणीय समाज के राष्ट्रीय संगठन के लिए चुनकर आने वाले 932 मतदाताओं को इतना नासमझ समझ लेना की वो सिर्फ 3-4 महीनो के प्रचार प्रसार को ही अपने मतदान का आधार बनाएंगे, ये उन रणनीतिकारों को बेहद करारा जवाब हैं। निसंदेह ये श्री रामवतारजी जाजू की टीम को हर मोर्चे पर मिली बहुत बड़ी विफलता हैं। क्योंकि उनके द्वारा किये गए चुनावी दावों को परिणाम में आये आंकड़े नकार रहे हैं। श्री जाजुजी की टीम के रणनीतिकार धरातल की वास्तविकता को जान ही नहीं पाए। वे सिर्फ अपने स्वनिर्मित आभामंडल में रमे रहे जिसका हकीकत में कोई वजूद ही नहीं था। 


हार या जीत तो हर चुनाव निश्चिंत होती है लेकिन हार या जीत का इतना बड़ा अंतर बता रहा है कि मैनेजमेंट और मिस-मैनेजमेंट में क्या फर्क है। श्री श्यामसुन्दरजी सोनी और श्री संदीपजी काबरा अपने जमीनी कार्यकर्ताओं की टीम के साथ साथ महासभा के अपने पुराने धुरन्धर रणनीतिकार श्री रामपालजी सोनी, श्री अशोकजी इनानी सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ चुपचाप अपनी बात मतदाताओं तक पहुचांने में लगे रहे। सोनीजी के रणनीतिकारों की एक कुशल, मजबूत और अभेद व्यूह रचना में जाजुजी की पूरी टीम उलझ गई और इस चुनावी समर को ठीक से समझ ही नहीं पाई।

चुनाव के ये परिणाम महासभा के कई सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों के लिए भी सबक है, जिन्होंने चुनावी समय में कुछ बेजा विवाद खड़े किये। इस ऐतिहासिक परिणाम के साथ ही समाज के प्रबुद्ध मतदाताओं ने भी बता दिया कि उन्हें हलके में लेना और अत्यधिक नकारात्मकता के साथ चुनावी समर में उतरना कहीं न कहीं स्वयं का ही नुकसान कर देता हैं। उम्मीद है ये परिणाम आने वाले समय में समाज के अंदर इस प्रकार की भावनाओ को पनपने से रोकेगी।


श्री श्यामसुन्दरजी सोनी एवं सभी विजेताओं को हार्दिक बधाईया। आपके नेतृत्व में पुनः हमारे समाज को नई दिशा मिले और आप सभी समाजहित की योजनाओ को पहले से और बेहतर आगे बढ़ाए।


Comment
Leave a Comment: