पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के आगामी सत्र के चुनाव 1 दिसंबर को महिदपुर के पास रुणीजा कस्बे में दोपहर 11 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। राष्ट्रीय कार्यसमिति के चुनाव को आगे बढ़ा दिया गया है।मुख्य पदों के लिए समझौते के सभी प्रयास विफल होने के बाद अब दो पैनल उमा महेश पैनल एवं जय महेश पैनल सभी 4 पदों के लिए आमने सामने हैं। अध्यक्ष पद के लिए उमा महेश पैनल से घाटाबिल्लौद के ओमप्रकाश भराणी और जय महेश पैनल के पुष्प माहेश्वरी आमने सामने हैं। इसी तरह मानद मंत्री पद के लिए उमा महेश पैनल से सेंधवा के अजय झंवर, कोषाध्यक्ष पद के लिए सुखेड़ा से प्रेमनारायण मालपानी व संगठन मंत्री के लिए इंदौर से अनिल मंत्री चुनाव मैदान में हैं। वहीं जय महेश पैनल से मानद मंत्री पद के लिए बड़नगर से वासुदेव काबरा, कोषाध्यक्ष पद हेतु बेटमा से राम तोतला व संगठन मंत्री के लिए कम्पेल से जुगल किशोर राठी मैदान में हैं। इसके साथ ही संगठन मंत्री पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आगर के पंकज अटल भी मैदान में हैं। कार्यसमिति सदस्यों एवं अन्य संभागीय पदों का निर्वाचन पहले ही लगभग निर्विरोध हो चूका है। उमा महेश पैनल जहां कार्यालय हेतु भवन बनाने, जरूरतमंद परिवारों की मदद करने, सभी जिलों में निवासरत समाजजनों के लिए मेडिक्लेम योजना शुरू करवाने जैसे चुनावी वादों के साथ मैदान में है, वहीं जय महेश पैनल ने शिक्षा सहयोग व चिकित्सा सहायता का वादा किया है। चुनाव अधिकारी राधाकिशन सोनी ने बताया कि चुनाव के लिए सभी तैयारी कर ली गई है। उम्मीदवारों के आग्रह पर मतदान का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया है। राष्ट्रीय कार्यसमिति का निर्वाचन भी आज ही होना था। जो अब 15 दिसंबर को उज्जैन में होगा।