पश्चिमी म.प्र. माहेश्वरी सभा निर्वाचन, नाम वापसी के बाद मुख्य पदों के लिए होगा चुनाव, उमा महेश पेनल का संकल्प पत्र जारी
पश्चिमी म.प्र. माहेश्वरी सभा निर्वाचन, नाम वापसी के बाद मुख्य पदों के लिए होगा चुनाव, उमा महेश पेनल का संकल्प पत्र जारी
इन्दौर संभाग के उपाध्यक्ष पद पर श्री महेश मुंगड़ के निर्विरोध निर्वाचन के साथ ही पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के सभी संभागीय पदों का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हो गया हैं।

इंदौर से रूपेश भूतड़ा, रतलाम से जितेंद्र तोषनीवाल, जीरापुर से अजय मूंधड़ा सहित कुछ जिलों से प्रदेश कार्यसमिति के लिए सदस्यों का निर्वाचन भी आज नाम वापसी के बाद निर्विरोध हो चुका है। अब सिर्फ मुख्य पदों के लिये ही निर्वाचन होगा। जिसमें "उमा महेश पेनल" एवं "जय महेश पेनल" के अलावा संगठन मंत्री पद के लिए पंकज अटल भी मैदान में हैं।


पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के आगामी सत्र के निर्वाचन में "उमा महेश पेनल" ने अपना संकल्प पत्र भी जारी किया हैं। पेनल से मानद मंत्री पद के प्रत्याशी श्री अजय झंवर ने बताया कि "उमा महेश पेनल" के सभी प्रत्याशी सेवा - सम्पर्क - सक्रियता के लक्ष्य से संकल्पित होकर आपके सम्मुख उपस्थित है। पेनल की टीम राष्ट्रीय स्तर पर पुनः प्रादेशिक सभा के सक्रियता पूर्वक किये गयें कार्यो से अपने प्रदेश के नाम को स्वर्णाक्षरों में अंकित करवानें हेतु दृढ़-संकल्पित संकल्प के साथ प्रस्तुत है एवं सभी मतदाताओं से विश्वास रूपी अमूल्य मत हेतु आदर सहित निवेदन करती है एवं आम समाजजन को भी विश्वास दिलाती है कि पूरी टीम संकल्प एवं एकजुटता के साथ कार्य करेंगी।

उमा महेश पेनल के संकल्प पत्र के कुछ मुख्य अंश :

  • प्रादेशिक सभा हेतु समग्र सुविधायुक्त स्थाई "प्रादेशिक कार्यालय" इंदौर में बनाना, इस हेतु 1500 स्कवेयर फिट का निर्मित हाल खरीदना।
  • प्रादेशिक कार्यालय से महासभा के ट्रस्टों से मिलने वाली मदद एवं जानकारी के प्रपत्र उपलब्ध करना एवं  त्वरित कार्यवाही कर मदद दिलाना।
  • प्रादेशिक कार्यालय पर समय-समय पर सेमीनार एवं प्रशिक्षण हेतु विशेष कार्यशालाओं का आयोजन कर युवाओं को प्रेरित करेगें।
  • समाज के कम आय-वर्ग के बन्धुओं हेतु मेडीक्लेम पालिसी महासभा, जिला सभा एवं स्थानीय संगठनों के सहयोग से बनवाकर देना।
  • समाज की असहाय, परित्यक्ता, विधवा बहनों को महासभा एवं प्रादेशिक ट्रस्ट से प्रतिमाह सहयोग राशि दिलवाना एवं स्थानीय स्तर पर भी उनकी मदद करवाना।
  • शिक्षा एवं चिकित्सा हेतु समाज बन्धुओं को अ.भा. माहेश्वरी महासभा के माध्यम से सहयोग उपलब्ध करवाना एवं समाज बंधु स्वस्थ रहे, इस हेतु प्री-मेडिकल केम्प एवं चिकित्सा शिविरों को समय-समय पर जिला सभा एवं स्थानीय संगठनों के माध्यम से लगवाने हेतु सार्थक पहल करेंगे।
  • युवक-युवती परिचय सम्मेलनों के आयोजन प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला सभाओं के सहयोग एवं समन्वय से आयोजित करना।
  • मुम्बई, दिल्ली एवं कोलकाता की तरह महानगर इंदौर को भी महासभा से प्रदेश का दर्जा दिलवाने हेतु प्रयास करना।
  • प्रादेशिक सभा के अंतर्गत कार्यरत सभा संगठनों, युवा एवं महिला संगठनों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुवे रचनात्मक, सेवा के सतत कार्य करना एवं सार्थक भूमिका का निर्वहन करना।

Comment
Leave a Comment: