मध्यप्रदेश पश्चिमांचल माहेश्वरी युवा संगठन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से 2586 सदस्य बने, अंतिम तिथि को एक दिन और बढ़ाया गया
मध्यप्रदेश पश्चिमांचल माहेश्वरी युवा संगठन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से 2586 सदस्य बने, अंतिम तिथि को एक दिन और बढ़ाया गया

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के द्वारा आगामी सत्र 2019-2022 के प्रदेश, जिला एवं क्षेत्रीय युवा संगठनो के गठन के लिए नवीन सदस्य बनाए जा रहे हैं। उसी कड़ी में मध्यप्रदेश पश्चिमांचल माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन द्वारा सदस्यता अभियान के लिये कल दिनांक 30.11.2019 अंतिम दिन था। अंतिम तिथि तक कुल 2586 सदस्यों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें 205 रजिस्ट्रेशन अंतिम दिन किये गए हैं।

नवीन सदस्यता अभियान के प्रदेश के मुख्य प्रभारी कैलाश बाहेती ने बताया कि नवीन सदस्यता के रजिस्ट्रेशन के लिए 30.11.2019 पहले से घोषित अंतिम तिथि थी। परंतु अलग अलग कई क्षेत्रों एवं जिलो के युवा साथियों के लगातार फ़ोन आ रहे थे कि सदस्यता के लिए थोड़ा और समय दिया जाए। अंतिम तिथि के दिन शनिवार हैं और अगले दिन रविवार को छुट्टी भी हैं, अतः ज्यादा नहीं तो कम से कम अंतिम तिथि को एक दिन लिए बढ़ाकर कल तक किया जाये।

सभी युवा साथियों के निवेदन एवं अंतिम दिन रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों में झलक रहे उत्साह को देखते हुये रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि एक दिन बढ़ाकर 01.12.2019 की गई हैं। अब सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष / मंत्री / कार्यसमिति सदस्यों से आग्रह हैं कि छुट्टी के दिन मिले इस एक और मौके का भरपूर उपयोग करें। इस अतिरिक्त समय का पूरा उपयोग करके अपने क्षेत्रों के सभी 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के युवक एवं युवतियों को आपके क्षेत्रीय संगठन का सदस्य बनाये।
प्रदेश के अब तक हुए कुल रजिस्ट्रेशन का विवरण इस प्रकार हैं।

  • पुरुष सदस्य -  1842
  • महिला सदस्य - 744
  • कुल सदस्य - 2586
इन्दौर जिले में अब तक 1574 सदस्य बने हैं। वही झाबुआ/अलीराजपुर जिले में भी 300 से ज्यादा सदस्य बन चुके हैं।

सदस्य बनने या बनाने हेतु निम्न लिंक का प्रयोग करे। धन्यवाद।
http://mppmys.in

Comment
Leave a Comment:
Please wait, submitting...