अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आगामी महेश नवमी पर ज्ञान गंगा प्रतियोगिता 2024 का आयोजन अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आगामी महेश नवमी पर ज्ञान गंगा प्रतियोगिता 2024 का आयोजन

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आगामी महेश नवमी 2024 के  शुभ अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में समाज बंधुओ एवं खासकर समाज के युवाओ को अपने धर्म के बारे में ज्ञानवर्धन के लिए ज्ञान गंगा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।आप सभी को बताते हुए अति हर्ष हो रहा हैं कि विजेताओं को अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के ट्रस्ट "श्री बसन्तीलाल मनोरमा देवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन" द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।प्रथम पुरस्कार - ₹11000द्वितीय पुरस्कार - ₹5100

अयोध्या में शौर्य भवन का भव्य शिलान्यास एवं भूमि पूजन, 7 मंजिला भवन में सभी सुविधाओं से युक्त 200 कमरों का होगा निर्माण अयोध्या में शौर्य भवन का भव्य शिलान्यास एवं भूमि पूजन, 7 मंजिला भवन में सभी सुविधाओं से युक्त 200 कमरों का होगा निर्माण

भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में सर्वसुविधायुक्त शौर्य भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसका भूमि पूजन 8 दिसंबर 2023 को किया गया। 86 हजार वर्ग फीट में बनने वाले 7 मंजिला शौर्य केंद्र में विश्वस्तरीय ऑडिटोरियम, स्वाध्याय एवं शोध के लिए पुस्तकालय, औषधालय, वर्षा जल संरक्षण, योगशाला, ध्यान केंद्र, मैरेज हॉल, मंदिर, प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा और पार्किंग जैसी सभी सुविधाएं होंगी। साथ ही आम जनता के ठहरने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त 200 कमरों का निर्माण किया जाएगा। शौर्य भवन के निर्माण में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

जोधपुर में महासभा के 30वें सत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक संपन्न, बनी आगामी कार्ययोजना की रुपरेखा जोधपुर में महासभा के 30वें सत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक संपन्न, बनी आगामी कार्ययोजना की रुपरेखा

महासभा के 30वें सत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक माहेश्वरी भवन जोधपुर में 22 एवं 23 जुलाई 2023 को संपन्न हुई जिसमे सभा के द्वारा आगामी विस्तृत कार्ययोजना की रुपरेखा तैयार की गई। सभापतिजी द्वारा इस सत्र को संगठन सत्र नाम दिया गया।समाज के 1000 से अधिक जनसंख्या वाले 43 जिलों के अध्यक्ष को महासभा की सभाओ के लिए विशेष आमंत्रित करना एवं इन 43 जिलों पर विशेष फोकस करनामहासभा द्वारा 50 करोड़ रुपए का एक ट्रस्ट JITO जैसे संगठन का बनाना। जिसे भविष्य में और भी बढ़ाया का सकेंगा, ट्रस्ट का लक्ष्य वर्ष 2030 तक 100 IAS तैयार करना8/10 स्टाफ के साथ सुसज्ज केंद्रीय कार्यालय बनाना जिसका Toll Free नंबर भी होविधवा असहाय बहन सहयोग राशि कुल 5000 तक करने का विचार (जाजू ट्रस्ट, दम्माणी ट्रस्ट के साथ साथ प्रादेशिक ट्रस्ट का सहयोग मिलाकर)संगठन आप के द्वार पार्ट 3 : संगठन आप के द्वार पुनः आरंभ होगा। इस बार बुकलेट का विवरण महासभा बना कर प्रदान करगी व प्रदेश सभा द्वारा छपवाई जा कर हर घर घर वितरण होगा, संपर्क एवं संवाद बढ़ाने पर विचारप्रदेश सभा जिला सभाओं के साथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर, दाम्पत्य संबंधों में तनाव सुधार पर कार्य करे। यह प्रस्ताव पारित हुआ की महासभा की सहायता से प्रत्येक अंचल में वैवाहिक संबंधों पर काउन्सलिंग सेंटर बनाये जाएंगे।युवा संगठन के सहयोग से समाज के युवाओं को इंडस्ट्रियल टूर पर ले जाने जैसे कार्यक्रम आयोजित करना। समाज की व्यापार की रीति नीति  से अवगत करवाना।महिला संगठन के सहयोग से एक दिवसीय / दो दिवसीय संस्कार शिविर निरंतर आयोजित करना।समाज बंधुओ द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थाओं  की जानकारी एकत्र कर उनके साथ झूम मीटिंग कर उनके द्वारा 10–15 विद्यार्थियों को निःशुल्क ग्रूमिंग का अनुरोध करेंगे। उन शैक्षिणक  संस्थानों से शिक्षा के क्षेत्र में समाज के लिए क्या योगदान ले सकते है, उस पर विचार किया जायेगा।सामाजिक भवनों का सार्वजनिक हित में  उपयोग हो इसके लिए CSR फंड से सहयोग लेकर कार्य करना।महासभा सदस्यता शुल्क में माहेश्वरी पत्रिका के सदस्य व विज्ञापन को मिलाकर कांबो निम्न होगा : कार्यकारीमण्डल - ₹15000, कार्यसमिति - ₹25000, आंचलिक पदाधिकारी - ₹31000 एवं केंद्रीय पदाधिकारी ₹51000 राशि देने या साथ में माहेश्वरी पत्रिका के सदस्यों की जानकारी देना तय  होगा। जल्द ही इसकी विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों को प्रेषित की जावेगी।सुझाव : युवा एवम महिला संगठन के चुनाव में माहेश्वरी पत्रिका का सदस्य होने का नियम लागू होना चाहिए इस पर विचारमाहेश्वरी पाक्षिक के नवनिर्वाचित चेयरमैन बने श्री रामनिवास जी मानधनीया जालना तथा संचालक बने श्री जगदीश जी बंग नागपुर निवासी महासभा कार्यसमिति सदस्य द्वारा दो सदस्यो का मनोनयन श्री मालानी जी जोधपुर निवासी तथा श्री रमेशजी परतानी हैदराबाद निवासीमहासभा एबीएमएम संपर्क ऍप राष्ट्रीय संयोजक दिनेशजी राठी  द्वारा सभी प्रदेशों के अध्यक्ष तथा सचिव से निवेदन किया गया की नये सत्र हेतु आंचलिक , प्रदेश तथा जिला के संयोजक (ऍडमीन) तथा बड़ी तहसीलों में तहसील अनुसार संयोजक बनाया जाना चाहिएप्रोफेशनल सेल संयोजक, विविध समितिया विधान संशोधन समिति के अधिकार सभपति , निवर्तमान सभापति, पूर्व सभापति इनके कमिटी को दिए गएसभा मे निन्म प्रस्ताव भी पारित किये गए;प्रि वेडिंग शूट पर पूर्ण भारत वर्ष में प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव सर्व सन्मति से पारित किया गया।कन्या के जन्म को उस्सव के स्वरूप में मनाने का प्रस्ताव सर्व सन्मति से पारित किया गयाआडम्बर विहीन सामाजिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम करने का प्रस्ताव सर्व सन्मति से पारित किया गया।युवाओ का व्यापार में रुचि बढ़ाने हेतु विशेष प्रयासBizstart कंपनी के हितेश जी पोरवाल द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा युवाओ को व्यापार में उनके कौशल्य अनुसार vision 2033 को सामने रख कर किस तरह स्टार्ट अप कर सकते है बताया गया। महासभा का bizstart से टाई अप करने पर विचार है।बच्चो के बौद्धिक विकास, संस्कार आचरण, हेतु ऑनलाइन प्रोग्राम की जानकारी श्री रमेशजी परतानी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा दी गई। उनसे भी महासभा द्वारा टाईअप करने पर विचार है, जिसकी जानकारी जल्द ही सभी को प्रेषित की जाएगी।बढते तलाक, विवाह सम्बंधित समस्याओ हेतु काउन्सलिंग सेंटर शुरू करने पर विचार

शीर्ष वित्तीय सेवा प्रदाताओं में शुमार देश एवं माहेश्वरी समाज के गौरव श्री आनंदजी राठी शीर्ष वित्तीय सेवा प्रदाताओं में शुमार देश एवं माहेश्वरी समाज के गौरव श्री आनंदजी राठी

देश के शीर्ष वित्तीय सेवा प्रदाताओं का उल्लेख हो और उसमे जोधपुर निवासी सीए आनंद राठी का उल्लेख न हो, ऐसा कभी हो नहीं सकता। आईसीएआई के एक सम्मानित सदस्य, श्री आनंद राठी 40 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ एक गोल्ड मेडलिस्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। तीन दशकों से अपने दीर्घकालीन अनुभवों से निजी क्षेत्र में आर्थिक नियोजन एवं पूँजी बाजार में प्रबंध सलाहकार के रूप में विशिष्ट स्थान रखते है। अपना उद्यम "आनंद राठी समूह" स्थापित करने से पहले, श्री राठी बिड़ला समूह से जुड़े थे। 35 साल की उम्र में, वह इंडियन रेयॉन (जिसे अब आदित्य बिड़ला नुवो के नाम से जाना जाता है) के अध्यक्ष बने। उत्कृष्ट व्यावसायिकता और सच्चे समर्पण ने उन्हें महान दिवंगत श्री आदित्य बिड़ला के बिजनेस ग्रुप का मुख्य सदस्य बना दिया, जहां वे सभी रणनीतिक पहलों में सक्रिय रूप से शामिल थे। उन्होंने समूह के सीमेंट व्यवसाय को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और विनिर्माण और सेवाओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों में इसके प्रवेश का नेतृत्व भी किया। पिछले कुछ वर्षों में, श्री राठी के मार्गदर्शन में यह उद्यमशीलता उद्यम एक व्यापक वित्तीय सेवा कंपनी के रूप में विकसित हुआ है।जब पेशेवरों को बीएसई की सदस्यता की अनुमति दी गई, तो अवसर का लाभ उठाते हुए, श्री राठी इसके सदस्य बन गए और जब एक्सचेंज पेशेवर हो गया, तो वह 1999 में इसके अध्यक्ष बन गए। बीएसई के अध्यक्ष के रूप में, श्री राठी बोल्ट के विस्तार के पीछे प्रेरक शक्ति थे - ऑनलाइन ट्रेडिंग सिस्टम। उन्होंने ट्रेड गारंटी फंड की भी स्थापना की और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

माहेश्वरी समाज के 3000 जरुरतमंद परिवारों को रूपये 1500 की नगद सहायता करेगा अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन माहेश्वरी समाज के 3000 जरुरतमंद परिवारों को रूपये 1500 की नगद सहायता करेगा अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन

आसमान में भी सुराख़ हो सकता हैं,एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।कहते है अगर सही समय पर सही दिशा में सही सोच के साथ कदम उठाये जाये तो परिणाम भी सार्थक होते है। कोरोना जैसी वैश्विक आपदा में यूँ तो माहेश्वरी समाज का हर समाज बंधू, संगठन, ग्रुप अपने अपने स्तर पर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं, वही दूसरी और अपने ही समाज के कुछ जरूरतमंद परिवार इस महामारी के समय लाचार होने के बावजूद भी श्रेष्ठ समाज का होने के कारण किसी से भी मदद नहीं ले पाते है। माहेश्वरी समाज के अनेक परिवार इस लोकडाउन की स्थिति में काफी प्रभावित हुए हैं और वित्तीय संकट का सामना कर रहे है। ऐसे समय में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन ने ऐसे माहेश्वरी परिवारों की आर्थिक सहायता करने का निश्चय किया है। संगठन द्वारा ऐसे सभी जरुरतमंद परिवारों को 1500 रूपये सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करके सहयोग किया जा रहा है। 1. आवेदक का नाम गुप्त रखा जाएगा। 2. आवेदक के परिवार में कोई सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं हो। 3. एक परिवार से एक आवेदन ही किया जाए। 4. प्रथम फेज में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रथम 1000 परिवारों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।कोरोना महामारी में मददगार बने माहेश्वरी भामाशाहों की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।

भावना-2020, कोरोना में परिवार के साथ बिताए समय पर आधारित राष्ट्रीय युवा संगठन की पेशकश भावना-2020, कोरोना में परिवार के साथ बिताए समय पर आधारित राष्ट्रीय युवा संगठन की पेशकश

वर्तमान समय में कोरोना महामारी से बचने के लिए इस लोकडाउन के अंतर्गत पूरी दुनियां के साथ ही हम सभी समाज बंधु भी अपने-अपने घरों पर परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं तथा आने वाले भविष्य की ओर भी नज़रें लगाए हुए है। मूलरूप से हमारा समाज व्यावसायिक होने के कारण इस प्रकार पूरी तरह से इतने दिन सिर्फ घर की चारदीवारी में सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार के साथ समय बिताने का पहला अवसर हैं।इसी क्रम में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन लेकर आया है भावना-2020 जिसमे आपको लिखकर भेजना है कि घर मे रहने के दौरान आप “परिवार” के सांथ कैसा अनुभव महसुस कर रहें है, वर्तमान परिस्थिति में आपकी सोच और नजरिए में क्या बदलाव महसूस कर रहे हैं तथा आने वाले समय में व्यापार और व्यवसाय की किन बदलती हुई परिस्थितियों का अनुमान लगा रहे हैं।

माहेश्वरी समाज के भामाशाहों ने सदी की सबसे भयानक वैश्विक आपदा में बढ़ाये मदद के हाथ माहेश्वरी समाज के भामाशाहों ने सदी की सबसे भयानक वैश्विक आपदा में बढ़ाये मदद के हाथ

देश के स्वतंत्रता आंदोलन की गतिविधियों के लिए महात्मा गांधी को धन उपलब्ध कराने के लिये आदरणीय श्री जी. डी. बिड़लाजी हो या राष्ट्रीय आस्था के लिए प्राण न्योछावर करने वाले कोठारी भाइयों का शौर्य हो, माहेश्वरी समाज बंधू राष्ट्र निर्माण में अपने सहयोग के लिए हमेशा आगे रहा है।देश के लगभग हर धार्मिक स्थल पर के साथ ही हर गांव शहर में जहाँ माहेश्वरी बंधू रहते है वहां माहेश्वरी समाज के द्वारा निर्मित भवन, धर्मशाला, गौशाला, मंदिर मिलना आम बात है। माहेश्वरी समाज अपने इन  भामाशाहों से सदैव गौरवान्वित हुआ है।

बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी महिला संगठन, इंदौर द्वारा धूमधाम से निकाला गया गणगौर का बाना बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी महिला संगठन, इंदौर द्वारा धूमधाम से निकाला गया गणगौर का बाना

बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी महिला संगठन, इंदौर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 16 मार्च 2020, सोमवार को बहुत ही उत्साह और उल्लास के साथ गणगौर के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगितायें हुई एवं बाना निकाला गया। अध्यक्ष श्रीमती सीमा गगरानी, सचिव श्रीमती सुषमा चिचानी, संगठन मंत्री श्रीमती माधुरी सोमानी ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस अवसर पर पसंदीदा तम्बोला एवं बेस्ट गणगौर प्रतियोगिताएँ दो चरणों में आयोजित की गई जिसमें प्रथम चरण में उखाना बोलना एवं दो मिनट नृत्य प्रस्तुति, द्वितीय चरण में बेस्ट ईसर गणगौर एवं बेस्ट डांसर ऑफ़ बाना (बाने के आरम्भ से अंत तक जिन्होंने बेस्ट डांस किया) प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।श्रीमती शोभा माहेश्वरी, श्रीमती रचना मालपानी, श्रीमती आशा अजमेरा, श्रीमती ललिता मानधन्या ने बताया कि विश्व में फैली कोरोना महामारी को देखते हुवे उपस्थित सभी बहनों को कोरोना महामारी से बचाव सम्बधित जानकारी दी एवं ईसरजी सहित सभी को सेफ्टी मास्क बाँधे गयें।

इंदौर ग्रामीण जिला का होली पर संगठन आपके द्वार कार्यक्रम, 350 सदस्य परिवारों को घर घर जाकर दी रंग गुलाल की किट इंदौर ग्रामीण जिला का होली पर संगठन आपके द्वार कार्यक्रम, 350 सदस्य परिवारों को घर घर जाकर दी रंग गुलाल की किट

इंदौर ग्रामीण जिला माहेश्वरी सभा एवं युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में, इंदौर जिला ग्रामीण में निवासरत 350 से अधिक परिवारों में होली के पावन पर्व के अवसर पर रंग और गुलाल युक्त, एक मनोहारी किट का वितरण किया गया।अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के इस सत्र के ध्येय वाक्य संघटन आपके द्वार को चरितार्थ करते हुए, दोनों ही संगठन के सदस्यों द्वारा इन्दौर ग्रामीण जिला के महू, बेटमा, गौतमपुरा, मानपुर, हासलपुर, मांगलिया, पीपल्दा, कंपेल, राऊ, हरसौला आदि में निवासरत 350 परिवारों के घर प्रत्यक्ष जाकर इस किट का वितरण किया गया, इसी क्रम में  मध्य प्रदेश प्रादेशिक सभा एवं प्रादेशिक युवा संगठन के पदाधिकारियों को भी उनके घर जाकर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किट  के माध्यम से होली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

गुजरात, महाराष्ट्र व पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक युवा संगठन के नए सत्र का चुनाव संम्पन्न गुजरात, महाराष्ट्र व पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक युवा संगठन के नए सत्र का चुनाव संम्पन्न

Maheshwari Live अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के अंतर्गत प्रदेश संगठनों के नए सत्र के गठन की चुनावी प्रक्रिया जारी हैं। पिछले दिनों गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी युवा संगठन, महाराष्ट्र प्रदेश युवा संगठन एवं पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव संम्पन्न हुए।गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव अहमदाबाद माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में अहमदाबाद में संपन्न हुए। जिसमें अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के संगठन मंत्री श्री भरतजी तोतला, गुजरात प्रदेश माहेश्वरी सभा के मंत्री श्री कृष्णकुमारजी चाण्डक, चुनाव अधिकारी श्री अरविंदजी जाजू, श्री निर्मलजी जाजू एवं निवर्तमान अध्यक्ष विकाशजी मूंधड़ा की मौजूदगी रही।बैठक में सर्वसम्मति से नये सत्र के लिये अध्यक्ष पद के लिये नरेश केला (सुरेन्द्र नगर) एवं मंत्री पद के विशाल होलानी (राजकोट) को चुना गया। वहीं संगठन मंत्री - विकास चाण्डक (अहमदाबाद), खेलमंत्री - अल्पेश माहेश्वरी (पालनपुर), उपाध्यक्ष - कौशल थिरानी (अहमदाबाद), प्रकाश झंवर (मेहसाणा), निखिल काबरा (मोरबी) एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन कार्यसमिति सदस्य के लिये मनीष चाण्डक का चयन किया गया।

महासभा के 29वें सत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में संपन्न महासभा के 29वें सत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में संपन्न

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के 29वें सत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में समाज के आराध्य भगवान महेश के महापर्व महाशिवरात्रि के दिन 21 फरवरी 2020 को आयोजित हुई। बैठक में महासभा के पदाधिकारी, पूर्व सभापति, देशभर के सभी 27 प्रदेशों से चुने गए अध्यक्ष, मंत्री, कार्यसमिति सदस्य, समस्त ट्रस्टों के महासभा कार्यसमिति सदस्य व विशेष आमंत्रित सदस्यों ने हिस्सा लिया। मीटिंग का उद्घाटन डीमार्ट के श्री राधाकृष्णजी दम्माणी की अनुपस्तिथि में महासभा के पूर्व सभापति श्री रामपालजी सोनी ने किया। मुख्य अतिथि इंडियानिवेश के श्री राजेशजी नुवाल थे। स्वागत उद्बोधन मुंबई प्रदेश के अध्यक्ष श्री बिहारीलालजी मालपानी ने दिया।श्री राजेशजी नुवाल ने अपने उद्भोधन मे कहा की समाज संगठित, सशक्त व सक्रिय बने एवं माहेश्वरी समाज द्वारा संचालित समस्त धर्मशाला, अस्पताल, छात्रावास, अतिथिगृह, स्कुल, कालेज आदि एक ही पेरेंटल-एपेक्स बॉडी के तहत दिखे, जिससे समाज की दानशीलता का पता समस्त देशवासियो को चल सके। पूर्व सभापति श्री रामपालजी सोनी का उद्बोधन

इंदौर को महासौगात, तीन सदस्यों का राष्ट्रीय पदों पर चयन, श्री अशोकजी ईनानी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोनीत इंदौर को महासौगात, तीन सदस्यों का राष्ट्रीय पदों पर चयन, श्री अशोकजी ईनानी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोनीत

आज महाशिवरात्रि का महापर्व इन्दौर माहेश्वरी समाज के लिए महासौगात लेकर आया। आज एक ही दिन में इंदौर से समाज के तीन सक्रिय सदस्यों का चयन राष्ट्रीय पदों पर हुआ। इन्दौर माहेश्वरी समाज में इसको लेकर उत्साह का माहौल हैं।अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की नवीन सत्र की आज मुम्बई में चल रही कार्यसमिति मीटिंग में विधान की धारा 17(4) के तहत कार्यसमिति द्वारा 2 सदस्यों के सहवरण (चयन) में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोकजी ईनानी, इंदौर को सर्व-सहमति से महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य के लिए चयन किया गया।


सामाजिक