अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आगामी महेश नवमी पर ज्ञान गंगा प्रतियोगिता 2024 का आयोजन

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आगामी महेश नवमी 2024 के शुभ अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में समाज बंधुओ एवं खासकर समाज के युवाओ को अपने धर्म के बारे में ज्ञानवर्धन के लिए ज्ञान गंगा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।
आप सभी को बताते हुए अति हर्ष हो रहा हैं कि विजेताओं को अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के ट्रस्ट "श्री बसन्तीलाल मनोरमा देवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन" द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
- प्रथम पुरस्कार - ₹11000
- द्वितीय पुरस्कार - ₹5100
ज्ञान गंगा प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए प्रतियोगिता की PDF फाइल डाउनलोड करके उसका प्रिंट करवा करके उसे साफ साफ अक्षरों में उसको हल करके दिनांक 27.06.2024 अपने क्षेत्र के संयोजको को जमा करवा सकते है अथवा दिए गए पते पर कूरियर के द्वारा स्वयं भेज सकते है। निर्धारित समय या उससे पहले जमा होने पर ही प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा।
Click Here For Download PDF File
अथवा
महेश नवमी महोत्सव समिति एवं प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक संयोग माहेश्वरी ने कहा कि मेरा संगठनों के सभी पदाधिकारियों एवं सभी समाज बंधुओ से अनुरोध है कि प्रत्येक माहेश्वरी परिवार तक इस प्रतियोगिता की जानकारी पहुँचाने में अपना सहयोग करे जिससे हम इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर पाएंगे।
नियमावली :-
- प्रश्नोत्तरी के उत्तर हिन्दी व English में लिख सकते हैं। (संख्या का प्रयोग अगर कहीं आता हो तो अंग्रेजी अंको का प्रयोग कर सकते है)
- प्रश्न पत्र भर कर जमा देने की अंतिम तारीख - गुरुवार, 27 जून 2024 है।
- प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा विधिवत तरीक़े से अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा नियुक्त निर्णायक मंडली द्वारा की जायेगी एवं उनका लिया गया निर्णय अंतिम एंव सर्वमान्य होगा।
Comment
Leave a Comment:
















