प्रदेश सभा की बागडोर ओमप्रकाशजी भराणी को, अजयजी झंवर को मिले सबसे ज्यादा वोट
प्रदेश सभा की बागडोर ओमप्रकाशजी भराणी को, अजयजी झंवर को मिले सबसे ज्यादा वोट

आज 1 दिसंबर को पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के आगामी सत्र के चुनाव में अध्यक्ष एवं मानद मंत्री पद के लिए उमा महेश पैनल के ओमप्रकाशजी भराणी, घाटाबिल्लौद एवं अजयजी झंवर, सेंधवा निर्वाचित हुए। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर रामजी तोतला, बेटमा एवं संगठन मंत्री पद पर निर्दलीय पंकजजी अटल चुने गए।

प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुके इस चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी भारी उत्साह था। यही कारण हैं कि छोटे से कस्बे में हुए इस चुनाव में कुल 269 मतदाताओं मे से 228 मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। मतदान तय समय सुबह 11 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चलता रहा। बीच बीच मे कुछ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नही होने के कारण वाद विवाद को छोड़कर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण जारी रही।

इसबार शुरू में प्रचार के दौरान माहौल में प्रत्याशीयों के बीच काटें की टक्कर लग रही थी। हालांकि साथ ही बदलाव की संभावना भी ज्यादा नजर आ रही थी। लेकिन किसी भी पैनल की एकतरफा जीत की संम्भावनाए नहीं लग रही थी। पहले से ही लग रहा था कि नतीजे चौकाने वाले होंगे और आज परिणाम भी लगभग वैसे ही आये हैं। प्रदेश चुनाव में चले नकारात्मक प्रचार और आज के इस परिणाम का असर महासभा के चुनाव में प्रदेश के वोटरों पर भी पड़ना निश्चिंत हैं। ज्ञात रहे 22 दिसम्बर को महासभा के पदाधिकारियों का भी चुनाव होना हैं।

आज सभी प्रत्याशियों को मिले मतों की संख्या इस प्रकार रही।

अध्यक्ष पद

  1. ओमप्रकाशजी भराणी - 121
  2. पुष्पजी माहेश्वरी - 106
मानद मंत्री

  1. अजयजी झंवर - 140
  2. वासुदेवजी काबरा - 86

कोषाध्यक्ष

  1. रामजी तोतला - 127
  2. प्रेमनारायणजी मालपानी - 100
संगठन मंत्री

  1. पंकजजी अटल - 90
  2. अनिलजी मंत्री - 72
  3. जुगल किशोरजी राठी - 69

इस जीत के सूत्रधार एवं उमा महेश पैनल के संयोजक अशोकजी ईनानी, ईश्वरजी बाहेती, गोपालजी न्याती, अशोकजी डागा ने खुशी जाहिर करते हुए अभूतपूर्व सहयोग के लिये सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

सभी विजयी प्रत्याशियों को बहुत बहुत बधाई।

Comment
Leave a Comment:
Gulabpura - Sun, 19 Jan 2020खेलकूद
Please wait, submitting...