गुजरात, महाराष्ट्र व पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक युवा संगठन के नए सत्र का चुनाव संम्पन्न
गुजरात, महाराष्ट्र व पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक युवा संगठन के नए सत्र का चुनाव संम्पन्न

Maheshwari Live अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के अंतर्गत प्रदेश संगठनों के नए सत्र के गठन की चुनावी प्रक्रिया जारी हैं। पिछले दिनों गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी युवा संगठन, महाराष्ट्र प्रदेश युवा संगठन एवं पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव संम्पन्न हुए।

गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव अहमदाबाद माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में अहमदाबाद में संपन्न हुए। जिसमें अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के संगठन मंत्री श्री भरतजी तोतला, गुजरात प्रदेश माहेश्वरी सभा के मंत्री श्री कृष्णकुमारजी चाण्डक, चुनाव अधिकारी श्री अरविंदजी जाजू, श्री निर्मलजी जाजू एवं निवर्तमान अध्यक्ष विकाशजी मूंधड़ा की मौजूदगी रही।
बैठक में सर्वसम्मति से नये सत्र के लिये अध्यक्ष पद के लिये नरेश केला (सुरेन्द्र नगर) एवं मंत्री पद के विशाल होलानी (राजकोट) को चुना गया। वहीं संगठन मंत्री - विकास चाण्डक (अहमदाबाद), खेलमंत्री - अल्पेश माहेश्वरी (पालनपुर), उपाध्यक्ष - कौशल थिरानी (अहमदाबाद), प्रकाश झंवर (मेहसाणा), निखिल काबरा (मोरबी) एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन कार्यसमिति सदस्य के लिये मनीष चाण्डक का चयन किया गया।

महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के नये सत्र के लिए दिनांक 29.02.2020 को नए पदाधिकारियों का चयन राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में भाई श्री रूपेशजी सोनी, प्रदेश चयन समिति, निवर्तमान अध्यक्ष शरद काबरा एवं निवर्तमान मंत्री मयूर सोमानी की मौजूदगी मे सर्वसम्मति से हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर हार्दिक सारडा एवं मंत्री पद पर डॉ. गोविंद मंत्री (जलगांव) का चयन हुआ।

https://www.aagambooks.com/ebook/

Comment
Leave a Comment:
Gulabpura - Sun, 19 Jan 2020खेलकूद
Please wait, submitting...