महिला क्रिकेट में स्मृति मानधना ने बरसाए रेकॉर्ड, कप्तान विराट भी पिछड़े
महिला क्रिकेट में स्मृति मानधना ने बरसाए रेकॉर्ड, कप्तान विराट भी पिछड़े

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मानधना  ने अपने 51वें वनडे में इतिहास रच दिया। वो वनडे में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाली पहली  भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं।

बाएं हाथ की मानधना ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान युवा बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिगेज के साथ पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। चोट के कारण पहले दो मैचों से बाहर रही मानधना ने 63 गेंद में 74 रन बनाए, जबकि रोड्रिगेज ने 92 गेंद में 69 रन बनाए। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता।

कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ा

खेलकूद Indore
Comment
Leave a Comment:
Gulabpura - Sun, 19 Jan 2020खेलकूद
Please wait, submitting...