महासभा के 29वें सत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में संपन्न
महासभा के 29वें सत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में संपन्न

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के 29वें सत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में समाज के आराध्य भगवान महेश के महापर्व महाशिवरात्रि के दिन 21 फरवरी 2020 को आयोजित हुई। बैठक में महासभा के पदाधिकारी, पूर्व सभापति, देशभर के सभी 27 प्रदेशों से चुने गए अध्यक्ष, मंत्री, कार्यसमिति सदस्य, समस्त ट्रस्टों के महासभा कार्यसमिति सदस्य व विशेष आमंत्रित सदस्यों ने हिस्सा लिया। मीटिंग का उद्घाटन डीमार्ट के श्री राधाकृष्णजी दम्माणी की अनुपस्तिथि में महासभा के पूर्व सभापति श्री रामपालजी सोनी ने किया। मुख्य अतिथि इंडियानिवेश के श्री राजेशजी नुवाल थे। स्वागत उद्बोधन मुंबई प्रदेश के अध्यक्ष श्री बिहारीलालजी मालपानी ने दिया।

श्री राजेशजी नुवाल ने अपने उद्भोधन मे कहा की समाज संगठित, सशक्त व सक्रिय बने एवं माहेश्वरी समाज द्वारा संचालित समस्त धर्मशाला, अस्पताल, छात्रावास, अतिथिगृह, स्कुल, कालेज आदि एक ही पेरेंटल-एपेक्स बॉडी के तहत दिखे, जिससे समाज की दानशीलता का पता समस्त देशवासियो को चल सके।

पूर्व सभापति श्री रामपालजी सोनी का उद्बोधन

उद्घाटनकर्ता श्री रामपालजी सोनी ने कहा की इस सत्र में समयबद्ध लक्ष्य तय करे। अल्पकालीन व दीर्घकालीन लक्ष्य बना कर अपनी कमियों को दूर करते हुए उन लक्ष्यों को कैसे हासिल करना व उनके लिए क्या प्रगति हुई इसकी निरंतर समीक्षा कार्यसमिति व पदाधिकारियों की बैठकों में करे। पदाधिकारियों की बैठके अधिक हो व महासभा की कार्यसमिति केवल नीतिगत निर्णय करे। उन्होंने कहा कि नीतियां जिनके लिए बन रही वह उन तक पहुँच रही हैं या नहीं यह भी देखे। युवा पीढ़ी को परिवर्तन से अवगत करवाए, केवल उच्च शिक्षा से वे लक्ष्य हासिल नहीं कर पायेंगे। उन्होंने यह भी कहा की मतदाताओं का विश्वास बनाये रखने की जिम्मेदारी अब नयी टीम की हैं। 28वें सत्र के मुकाबले 29वें सत्र में पांच गुना कार्य करे।

सभापति श्री श्यामजी सोनी का उद्बोधन
उनकी इस बात पर सभापति श्री श्यामजी सोनी ने अपने उद्बोधन में इसकी स्वीकारोक्ति भी दी और कहा कि जो टारगेट दिया हैं, वह पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे सभी पदाधिकारी साथी नित्य समाज सेवा का व्रत लेवे। सभापतिजी ने आगामी योजनाओ में एप्प के माध्यम से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का शेष रहा कार्य शीघ्र पूर्ण करके, डाटा का उपयोग वैवाहिक सेवाओं, सभी परिवारों की अपनी स्वयं की छत हो, सामाजिक सुधार एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग से मीटिंग पर जोर रहेगा। सभापतिजी ने अबकी बार वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर समाज के उत्पत्तिस्थल लोहार्गल में रहने की घोषणा की। सभापतिजी ने कार्यकारीमण्डल की सीटे परिवारों की संख्या के बजाय परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर बाँटने बाबत अगले छह माह में विचार करने की बात कही व आग्रह किया की सभी प्रदेश पारिवारिक जानकारी शीघ्र ही अपलोड करवावे।

महामंत्री श्री संदीपजी काबरा का उद्बोधन

महामंत्री श्री संदीपजी काबरा ने महासभा के इतिहास में पहली बार चारो पदाधिकारियों को पुनः चुनने पर सभी का आभार माना व सभी कार्यसमिति सदस्यों से शिवरात्रि के दिन शिव की भांति स्वयं जहर ग्रहण करने व अमृत पुरे समाज व देश की भलाई के लिए बाँटने का आव्हान किया। उन्होंने महासभा की प्रेरणा से गठित विभिन्न ट्रस्टों की जानकारी भी साझा की एवं आयोजन के लिए मुंबई प्रादेशिक सभा का आभार माना।

अर्थ मंत्री सीए. आर. एल काबरा ने महासभा व रिलीफ फण्ड की अब तक की वित्तीय स्तिथि की जानकारी सदन के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत के लिए सांगली जिले को साढ़े सत्रह लाख रुपये का सहयोग दिया गया एवं राष्ट्रपति द्वारा इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर सम्मानित चारो बच्चो को पच्चीस पच्चीस हजार रूपये दिए जाएंगे।

28वें सत्र के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री प्रकाशजी बाहेती ने संपन्न चुनावो की जानकारी दी एवं सुधार के लिए अपने सुझावों से सदन अवगत करवाया। उन के आग्रह पर महासभा ने पांचो अंचल को चुनाव खर्च के लिए एक एक लाख रूपये महासभा की और से देने की घोषणा की।

महासभा के लिए दो कार्यसमिति सदस्यो श्री नंदकुमारजी लखोटिया, कोलकाता व श्री अशोकजी ईनानी, इंदौर का सहवरण किया गया। साथ ही माननीय सभापति द्वारा अपने कोटे के पांच कार्यसमिति सदस्यों के नामो की घोषणा भी की गयी जिनमे श्री गोपीकिशनजी मालानी जोधपुर, श्री बाबूप्रसादजी खटोड़ अहमदाबाद, श्री ओमप्रकाशजी राठी जोरहाट, श्री सतीशजी चरखा नवीमुंबई, श्री राकेशजी मोहता अलीगढ शामिल हैं।

इस अवसर पर युवा संगठन के नवीन सत्र के पदाधिकारियों के नामो की भी घोषणा की गयी व उनका सम्मान किया गया। युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमारजी काल्या ने अपने उद्बोधन में कहा की महासभा की भावना के अनुरूप 25 छात्र प्रतिवर्ष आई.ए.एस, आई.पी.एस  के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी हम युवा संगठन लेते हैं एवं शीघ्र ही इस के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट की घोषणा करेंगे। अबकी बार युवा संगठन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सभी बैठके बारह ज्योतिर्लिंगों पर करने का निर्णय कर रहे हैं। लोहार्गल में शीघ्र ही मंदिर निर्माण चालू किया जाएगा। समाज के युवाओ में खेलकूद के प्रोत्साहन के लिए नवगठित ट्रस्ट के माध्यम से सहयोग व स्टार्टअप फंडिंग की व्यवस्था की बात भी कही। उनकी नवगठित टीम व निवृत्तमान महामंत्री का स्वागत भी किया गया।

महिला संगठन के निर्वाचन पूर्व में संपन्न हो चुके हैं, इसकी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आशाजी माहेश्वरी व महामंत्री श्रीमती मंजूजी बांगड़ ने सदन को दी। महिला संगठन की अधिकांश पदाधिकारी इस बैठक में उपस्थित थी। उन सभी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आशाजी माहेश्वरी ने बताया की महिला संगठन की कार्य योजना दिनांक 13 -14 फरवरी को इंदौर में आयोजित प्रथम पदाधिकारी बैठक में तय की गयी हैं। उन्होंने महासभा व ट्रस्टों के कार्यो में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। श्रीमती मंजूजी बांगड़ ने बताया की महिला संगठन की नवगठित दस समितिया उनके प्रभारी व उपप्रभारी बना दिए गए हैं, जो संगठन द्वारा हाथ में लिये कार्यो को संपन्न करेंगे। महासभा द्वारा तीनो संगठनो के अध्यक्ष व मंत्री की एक को-ऑर्डिनेशन कमिटी भी बनाई गयी हैं जिससे कार्यो में दोहराव ना हो एवं समयबद्धता भी बनी रहे।

बैठक में माहेश्वरी पत्रिका के बोर्ड का भी गठन किया गया। चेयरमेन के पद पर श्री लक्ष्मीनारायणजी सोमानी मुंबई, संचालक के पद पर श्री गोविन्दजी मंत्री नागपुर व सदस्य के पद पर श्री रामप्रकाशजी साबू दिल्ली व श्री भंवरलालजी सोनी जोधपुर का पुनः चयन किया गया। संचालक मंडल के सदस्यों में श्री बुद्धिप्रकाशजी तोषनीवाल, श्री रमेशजी मनियार व श्री दिनेशजी पेड़ीवाल के नाम शामिल किये गए। प्रोफेशनल सेल के संयोजक के पद पर श्री संजयजी मालपानी संगमनेर व सह संयोजक के पद पर डाक्टर विलासजी लड्ढा मुंबई का चयन किया गया। श्री लक्ष्मीनारायणजी सोमानी के सुझाव पर 1 अप्रेल 2020 से  माहेश्वरी पत्रिका का सदस्यता शुल्क पचास प्रतिशत व विज्ञापन शुल्क लगभग पच्चीस प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। आगामी दिनांक 1 अप्रैल 2020 से महासभा के मुखपत्र माहेश्वरी का शुल्क त्रिवार्षिक वर्तमान 500 की जगह 750 रूपये एवं आजीवन (15 वर्ष) वर्तमान 2000 की जगह 3000 रूपये होगा।

महासभा की योजनाओ और कार्यो के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमे पुनः जिम्मेदारी प्राप्त करने वाले कृषि सेवा में श्री सूर्यप्रकाशजी मालानी, वेबसाइट में श्री राजकुमारजी पेड़ीवाल, कार्यकर्ता प्रशिक्षण श्री राजेशजी चांडक अमरावती, वक्त पेनल श्री रमेशजी परतानी हैदराबाद, अंतर्राष्ट्रीय श्री धीरजजी राठी मुंबई, बालसंस्कार श्री अनिलजी राठी अमरावती, छात्रावास समिति श्री रामनिवास मानधना शामिल हैं। विवाद निवारण समिति की जिम्मेदारी श्री नंदकिशोरजी मालू बेंगलोर, ई-पत्रिका श्री रामजी मूंदड़ा  इंदौर, सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सीए. दिनेशजी राठी नागपुर, इंडस्ट्रियल एक्सपो श्री मयूरजी माहेश्वरी व इनके साथ प्रत्येक अंचल से दो-दो युवा संगठन के साथी रहेंगे। अन्य समितियों की घोषणा सभापतिजी द्वारा समय समय पर की जावेगी। कोठारी बंधू शौर्य ट्रस्ट का अध्यक्ष श्री वीरेंद्रजी भुराड़िया को बनाया गया। इस बैठक में महासभा की प्रेरणा से गठित विभिन्न ट्रस्टों की जानकारी प्रस्तुत की गयी जिसमे श्री बद्रीलाल सोनी शिक्षा सहयोग केंद्र भीलवाड़ा की जानकारी सचिव श्री जगदीशजी कोगटा ने दी। उन्होंने अभी तक के सहयोग, प्रक्रिया, फ़ार्म व सावधानियों की जानकारी सभा को दी। श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी व श्री कृष्णदास जाजू स्मृति ट्रस्ट के द्वारा दिए जा रहे सहयोग की विस्तृत जानकारी श्री राधेश्याम सोमानी भीलवाड़ा द्वारा दी गई। भावी कार्ययोजनाओ, कार्यसमिति व कार्यकारी मंडल की आगामी बैठकों की तिथि व स्थान व अन्य विषयो पर चर्चा उपरांत आयोजकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रथम कार्यसमिति बैठक का समापन हुआ।

Comment
Leave a Comment:
Gulabpura - Sun, 19 Jan 2020खेलकूद
Please wait, submitting...