ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता "ब्रेनहंट 2019" सफलता पूर्वक संपन्न, कल घोषित किए जायेंगे परिणाम
ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता
युवा साथी स्वर्गीय श्री दिनेश लढ़ा की पुण्य स्मृति में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा माहेश्वरी समाज के अलग अलग उम्र वर्ग के लिए आयोजित बहुप्रतीक्षित ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता "ब्रेनहंट 2019" समाज बंधुओं के जबरदस्त उत्साह से बेहद सफलता पूर्वक संपन्न हुई। तकनीकी प्लेटफॉर्म पर आधारित ऐप के द्वारा होने वाली इस क्विज़ प्रतियोगिता का यह दूसरा संस्करण था। प्रतियोगिता के राष्ट्रीय प्रभारी सर्वेश्वर खंबाणी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये कुल 2698 रजिस्ट्रेशन हुये। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कभी भी दी जा सकती थी। सभी रजिस्टर्ड मेंबर को उनकी लॉगिन डिटेल टेक्स्ट मैसेज द्वारा फिर से भेजी गई थी जिससे किसी भी मेंबर को कोई असुविधा नही हो। प्रतियोगिता के दौरान एप बहुत अच्छे से चल रही थी। कहीं से भी किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली। प्रतियोगिता के परिणाम कल शाम को घोषित किये जायेंगे।

वही राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमारजी काल्या ने अपने संदेश में कहा कि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा युवा साथी स्वर्गीय श्री दिनेश लढ़ा की पुण्य स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज़ “ब्रेनहंट” में हजारों की संख्या में समाज के छात्र-छात्राओं, युवा साथियों व समाज बंधुओं की सहभागिता से सफलता पूर्वक संपन्न हुई। यह सब युवा संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष/सचिव, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, कार्यकारी मंडल सदस्यों व युवा संगठन के सभी पूर्व पदाधिकारियों तथा समाज बंधुओं व युवा साथियों के सराहनीय प्रयासों एवं सहयोग से ही संभव हो पाया है। सभी को हार्दिक बधाई एवं साधुवाद। साथ ही उन्होंने इस प्रतियोगिता के राष्ट्रीय प्रभारी सर्वेश्वर खंबाणी को बधाई देते हुए कहा कि यह ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता "ब्रेनहंट" आपके सहयोग व सराहनीय प्रयासो से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस हेतु आपको हार्दिक बधाई एवं साधुवाद ज्ञापित करते हैं।


देश के सभी प्रदेशो के पदाधिकारियों/समाजबंधुओं द्वारा इस प्रतियोगिता की भूरि भूरि प्रशंसा की गई एवं उम्मीद जताई गई हैं कि आज के तकनीकी युग में समय के अनुरूप समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार की गतिविधियां आगे भी जारी रहेगी।


Comment
Leave a Comment: