कौन बनेगा करोड़पति ने कई ऐसे जरूरतमंदों को लाखों-करोड़ों रुपये जीतने का मौका दिया है, जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है। इसी क्रम में मंगलवार शाम अमिताभ के साथ इस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति को खेलने के लिए हॉटसीट पर राजस्थान के जयपुर से आए पंकज माहेश्वरी का नाम भी है, जो एक चाय वाले के बेटे हैं और वो 50 लाख तक के सवाल तक पहुंच गए। पंकज इस गेम को काफी अच्छे से खेल रहे थे, लेकिन 14वें सवाल का जवाब देने में पंकज असमर्थ रहे। उन्हें 50 लाख के सवाल का सही जवाब नहीं पता था तो उनका सफर 25 लाख रुपये पर ही खत्म हो गया।पंकज जयपुर के रहने वाले हैं और उनके बड़े पापा ने उनका पालन पोषण किया है। उनके पिता की चाय की दुकान थी और बचपन में उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पंकज ने गेम में 13 सवालों के सही जवाब देकर 25 लाख रुपये जीत लिए थे। परंतु 50 लाख रुपये के 14वें सवाल का उन्हें जवाब नहीं पता था, जिसके बाद उन्होंने शो क्विट करने का फैसला किया।