देश एवं माहेश्वरी समाज के गौरव श्री राधाकृष्णजी दम्मानी बने दूसरे सबसे अमीर भारतीय, शिव नाडर और उदय कोटक को पछाड़ा
देश एवं माहेश्वरी समाज के गौरव श्री राधाकृष्णजी दम्मानी बने दूसरे सबसे अमीर भारतीय, शिव नाडर और उदय कोटक को पछाड़ा
डी-मार्ट की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट्स के फाउंडर बीकानेर के श्री राधाकृष्ण दम्मानी देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। शुक्रवार को श्री राधाकृष्ण दम्मानी की संपत्ति 1.27 लाख करोड़ रूपये पहुंच गई। इसी सप्ताह ही पांचवें सबसे अमीर शख्स बने दम्मानी ने महज तीन दिनों के अंदर यह बड़ा मुकाम हासिल किया है। कंपनी में दम्मानी परिवार के 80% शेयर हैं। 5 फरवरी को उन्होंने शेयर होल्डिंग घटाकर 77.27% करने की घोषणा की। इससे शुक्रवार को कंपनी के शेयर तो सिर्फ 0.5% उछले, लेकिन अन्य कंपनियों में उनके शेयर की वैल्यू बढ़ने से संपत्ति में 400 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। पिछले तीन दिन में उनकी संपत्ति 1 हजार करोड़ रुपए बढ़ चुकी है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर इंडेक्स में एचसीएल के फाउंडर शिव नाडर, बैंकर उदय कोटक, उद्योगपति गौतम अडानी और लक्ष्मी मित्तल को पछाड़कर राधाकिशन दम्मानी यहां तक पहुंचे हैं। लो-प्रोफाइल और हमेशा चर्चाओं से दूर रहने वाले दम्मानी को एक अच्छे निवेशक के तौर पर भी जाना जाता है। दम्मानी अब सिर्फ मुकेश अंबानी से ही पीछे हैं, जो भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। दम्मानी की कुल संपत्ति 17.9 अरब डॉलर है। मुकेश अंबानी के पास 57.9 बिलियन डॉलर की दौलत है।

क्या आप यकीन करेंगे कि किसी की संपत्ति सिर्फ 24 घंटे में 100 फीसदी बढ़कर दुगुनी हो जाए। जी हां इस असंभव को संभव किया हैं देश एवं माहेश्वरी समाज के गौरव श्री राधाकृष्ण दम्मानी ने। ऐसे शख्स के बारे में हर किसी को जानने की इच्छा होगी, कि उन्होंने यह कारनामा कैसे किया और आज भारत के टॉप अमीरों की सूची में उन्होंने कैसे अपना स्थान बनाया। आइये जानते हैं राधाकृष्ण के एक निवेशक से करोड़पति बिजनेसमैन बनने की पूरी कहानी-

  •  श्री राधाकृष्ण दम्मानी ने संघर्ष के शुरुआती दिनों में बॉल बियरिंग का बिजनेस किया, लेकिन नुकसान होने पर उसे बंद करना पड़ गया। पिता की मौत से उनके ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। हालांकि उन्होंने खुद को संभालते हुए उन्होंने भाई के साथ मिलकर बेहतर मौके तलाश कर शेयर बाजार में शुरू में छोटी कंपनियों में निवेश किया जिससे उन्हें मोटा मुनाफा मिला। सन 1990 तक उन्होंने निवेश कर करोड़ों कमा लिए थे।
  • फिर उन्होने रीटेल कारोबार में उतरने की सोची और धीरे-धीरे उनका कारोबार चल निकला। आज उनकी कंपनी की वैल्यू करीब 1.60 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में दम्मानी परिवार के 80% शेयर हैं। एक बात गौर करने वाली है कि उन्होंने 1999 में रिटेल बिजनेस शुरू किया था, ये वह वक्त था जब कुमार मंगलम बिड़ला और फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियानी के कदम इस सेक्टर में आए भी नहीं थे।

24 घंटे में 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई संपत्ति, यानि एक ही दिन में दुगुनी

श्री राधाकृष्ण दम्मानी ने शेयर बाजार में अपनी शुरूआत 1980 के दशक में की थी। लेकिन उनकी कंपनी का IPO 2017 में आया था। 20 मार्च 2017 तक  श्री राधाकृष्ण दम्मानी एक निवेशक और सुपरमार्केट रिटेल चेन D-Mart के सर्वेसर्वा थे। लेकिन 21 मार्च की सुबह जैसे उन्होंने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की घंटी बजाई, वैसे ही उनकी संपत्ति 100 फीसदी तक बढ़ गई। बता दें कि IPO के लिस्ट होने के बाद दम्मानी की संपत्ति राहुल बजाज और गोदरेज समूह से भी ज्यादा बढ़ गई। D-Mart के शेयर का इश्यू प्राइस 299 रुपये तय किया गया था, जबकि उसकी लिस्टिंग 604.40 रुपये पर हुई थी। मतलब कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग के साथ ही 102 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया। पिछले 13-14 साल में लिस्टिंग के दिन किसी शेयर की कीमत में इतनी बढ़ोतरी नहीं हुई थी।


एवेन्यू सुपरमार्ट अभी भारत का सबसे प्रॉफिटेबल ग्रॉसरी रिटेलर

एवेन्यू सुपरमार्ट अभी भारत का सबसे प्रॉफिटेबल ग्रॉसरी रिटेलर है। देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली ग्रॉसरी रिटेल कंपनियों में शामिल एवेन्यू सुपरमार्केट्स ने 2002 में मुंबई में पहला स्टोर खोला और आज कंपनी के पूरे देश में 196 स्टोर हैं। वर्तमान में कंपनी का बाजार पूंजीकरण विप्रो, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट तथा एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस से भी अधिक है।


सुपरमार्केट्स के अलावा भी कई कंपनियों में हिस्सेदारी

भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के मेंटर भी  श्री राधाकृष्ण दम्मानी ही हैं। शेयर बाजार के अनुभवी निवेशक दम्मानी के पास एवेन्यू सुपरमार्केट्स के अलावा कई अलग-अलग सेक्टरों की अन्य मशहूर कंपनियों की भी हिस्सेदारी है। दमानी के पास इंडिया सीमेंट्स, वीएसटी इंडस्ट्रीज, ब्लूडार्ट और सिम्प्लेक्स इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों की भी हिस्सेदारी है। दरअसल, उनके पिता भी स्टॉकब्रोकर थे, इसलिए वह बचपन से ही शेयर बाजार की बारीकियां सीखने लगे थे। दशकों तक शेयर बाजार में निवेश करते रहने के बाद एवेन्यू सुपरमार्केट लेकर आए।


हमेशा रहते हैं सुर्खियों से दूर

सादगी पसंद एवं सुर्खियों से दूर रहने वाले श्री राधाकृष्ण दम्मानी हमेशा सफेद कपड़े पहनते हैं और शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के बीच 'मिस्टर व्‍हाइट एंड व्‍हाइट' के नाम से मशहूर हैं।


डी-मार्ट के आईपीओ में 14,950 रुपए के निवेश की वैल्यू 1,25,000 रुपए हुई

मार्च 2017 में डी-मार्ट का आईपीओ आया था उस वक्त प्रति शेयर 299 रुपए के हिसाब से कम से कम 50 शेयरों के लिए बोलियां मांगी गईं। इस हिसाब एक लॉट (50 शेयर) के लिए 14,950 रुपए लगाने थे। जिन निवेशकों को एक लॉट भी मिला होगा और उन्होंने अब तक शेयर रखे हैं तो उनके 14,950 रुपए की वैल्यू अब 1,25,000 रुपए हो गई है।


आईपीओ प्राइस के मुकाबले शेयर ने 800% रिटर्न दिया

इस साल अब तक कंपनी का शेयर 35% उछल चुका है। अगर किसी निवेशक ने मार्च 2017 में कंपनी का आईपीओ आने के दौरान इस कंपनी में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो डिविडेंड और अन्य सभी लाभ मिलाकर अब उसकी वैल्यू 8.31 लाख करोड़ होती। एवेन्यू सुपरमार्ट 21 मार्च 2017 को लिस्टेड हुई थी और उस समय कंपनी का मार्केट कैप 39988 करोड़ था। शेयर बाजार में दम्मानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट की लिस्टिंग 21 मार्च 2017 को हुई थी तब कंपनी की कुल पूंजी लगभग 39 हजार करोड़ रु. थी। जो अब कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर लगभग 1.60 लाख करोड़ पर पहुंच गया है।


व्यक्तिगत जीवन

श्री राधाकृष्ण दम्मानी बहुत ही अन्तर्मुखी व्यतित्तव के व्यक्ति है। वो बहुत कम बोलने और ज्यादा सुनने में विश्वास रखते है। वह अपने आपको मीडिया या किसी भी जगह पर ज्यादा प्रसारित नहीं करते है वह अपने काम में ज्यादा विश्वास करते है।


श्री राधाकृष्ण दम्मानी का पोर्टफोलियो

  • श्री राधाकृष्ण दम्मानी के पोर्टफोलियो में वीएसटी का शेयर शामिल है और इस कंपनी में श्री राधाकृष्ण दम्मानी का 25.95 फीसदी है। मार्केट कैप के हिसाब से इस कंपनी की वैल्यू 682 करोड़ रुपये है।
  • श्री राधाकृष्ण दम्मानी के पास सुंदरम फाइनेंस में 2.37 फीसदी हिस्सा है और इसकी वैल्यू 349 करोड़ रुपये है।
  • 3एम इंडिया में इनका 1.48 फीसदी हिस्सा है और इसका वैल्यूएशन 187 करोड़ रुपये है।
  • श्री राधाकृष्ण दम्मानी के पास इंडिया सीमेंट का 1.99 फीसदी हिस्सा है और इसकी वैल्यू 55 करोड़ रुपये है।
  • स्टर्लिंग हॉलिडे में 2.01 फीसदी हिस्सा श्री राधाकृष्ण दम्मानी के पास है और कंपनी का मार्केट कैप के हिसाब से वैल्यूएशन 45 करोड़ रुपये है।
  • गति में राधाकृष्ण दम्मानी का 1.81 फीसदी हि्सा है और इसका मार्केट कैप 26 करोड़ रुपये है।
  • राधाकृष्ण दम्मानी के पास टीवी टुडे का 1.03 फीसदी हिस्सा है और मार्केट कैप के हिसाब से इसका वैल्यूएशन 20 करोड़ रुपये है।
  • राधाकृष्ण दम्मानी के पास आडवाणी होटल का 3.39 फीसदी हिस्सा है और इसकी वैल्यू 7.99 करोड़ रुपये है।
  • ट्रेंट में राधाकृष्ण दम्मानी का 2.72 फीसदी हिस्सा है और इसकी वैल्यू 1.57 फीसदी है।

शेयर बाजार में ऐसे करते हैं कमाई -

  • किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले उसकी वित्तीय स्थिति जरूर देख लें।
  • देख लें कि कहीं कंपनी पर ज्यादा कर्ज तो नहीं है।
  • किसी भी शेयर में छोटी अवधि के लिए पैसा लगाने से बचें।
  • किसी एक सेक्टर की बजाए हर सेक्टर के अच्छे शेयरों पर नजर रखें।
  • शेयर खरीदने से पहले तय कर लें कि उन्हें कब बेचा जाए, इस पर दिमाग लगाएं।
  • बाजार में आने के पहले यह जरूर तय कर लें कि आपको कितनी रकम के साथ निवेश करना है।

Comment
Leave a Comment: