बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी महिला संगठन, इंदौर द्वारा धूमधाम से निकाला गया गणगौर का बाना

बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी महिला संगठन, इंदौर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 16 मार्च 2020, सोमवार को बहुत ही उत्साह और उल्लास के साथ गणगौर के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगितायें हुई एवं बाना निकाला गया। अध्यक्ष श्रीमती सीमा गगरानी, सचिव श्रीमती सुषमा चिचानी, संगठन मंत्री श्रीमती माधुरी सोमानी ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस अवसर पर पसंदीदा तम्बोला एवं बेस्ट गणगौर प्रतियोगिताएँ दो चरणों में आयोजित की गई जिसमें प्रथम चरण में उखाना बोलना एवं दो मिनट नृत्य प्रस्तुति, द्वितीय चरण में बेस्ट ईसर गणगौर एवं बेस्ट डांसर ऑफ़ बाना (बाने के आरम्भ से अंत तक जिन्होंने बेस्ट डांस किया) प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

संयोजक श्रीमती किरण लाहोटी, श्रीमती नीता सोमानी, श्रीमती ललिता काबरा, श्रीमती रेखा माहेश्वरी ने बताया कि गौर गणपति, ईसर पूजे पार्वती की पूजा आराधना की गई एवं पश्चात शंकरजी-पार्वतीजी संग गणगौर बाना मुकुट मांगलिक भवन से निकलकर शिव मंदिर गुमास्ता नगर तक निकाली गई, जिसमे बैंड, बाजे घोड़ी, बग्गी के साथ पुरे मार्ग में संगठन की पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवं महिला संगठन की सदस्य बहनों ने नृत्य एवं डांस करते हुवे अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज की। बाने का जगह जगह पुरे मार्ग में पर स्वागत किया गया।


Comment
Leave a Comment:















