महासभा चुनाव : सभी अंचलो में सोनी पैनल की जबरदस्त और एकतरफा जीत
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के आगामी सत्र के प्रतिष्ठित चुनाव के लिए कल भीलवाड़ा, दिल्ली, कोलकाता, नागपुर एवं नासिक शहरो में मतदान हुआ जिसमे श्री श्यामसुनदरजी सोनी के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने श्री रामवतारजी जाजू की टीम पर जबरदस्त एकतरफा जीत दर्ज की। कुल 13 पदों के लिए हुए चुनाव में 11 पदों पर सोनीजी की टीम ने विजय दर्ज करते हुए सामने वाली टीम का पूरा सफाया कर दिया। सभी पांचो ...