जोधपुर में महासभा के 30वें सत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक संपन्न, बनी आगामी कार्ययोजना की रुपरेखा
महासभा के 30वें सत्र की प्रथम कार्यसमिति बैठक माहेश्वरी भवन जोधपुर में 22 एवं 23 जुलाई 2023 को संपन्न हुई जिसमे सभा के द्वारा आगामी विस्तृत कार्ययोजना की रुपरेखा तैयार की गई। सभापतिजी द्वारा इस सत्र को संगठन सत्र नाम दिया गया।समाज के 1000 से अधिक जनसंख्या वाले 43 जिलों के अध्यक्ष को महासभा की सभाओ के लिए विशेष आमंत्रित करना एवं इन 43 जिलों पर विशेष फोकस करनामहासभा द्वारा 50 करोड़ रुपए का एक ट् ...