राजकुमार काल्या दुबारा निर्विरोध अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित
राजकुमार काल्या दुबारा निर्विरोध अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव चित्तौड़गढ़ में नाहरगढ़ पैलेस में हुए। इसमें गुलाबपुरा के राजकुमार काल्या दुबारा निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसमें संगठन की तेरहवीं कार्यसमिति की बैठक भी हुई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक ईनानी, सह निर्वाचन अधिकारी नारायण मालपानी एवं कमल भूतड़ा ने काल्या को लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया। निर्वाचन पश्चात प्रोपर्टी और एक्सप्लोसिव के कारोबारी काल्या ने कहा कि आगामी कार्यकाल में माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति स्थल लोहार्गल धाम में मंदिर बनवाना प्राथमिकता में हैं। इसके साथ ही युवा संगठन की गतिविधियां संचालित करने के लिए राज्यस्तर पर "मिनी युथ सेंटर" बनाएंगे। ये सेंटर युवाओं के व्यापार, व्यवसाय और रोजगार में वृद्धि के लिए मोबाइल एप से प्लेटफार्म उपलब्ध करवाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण सोमानी ने किया। प्रदेश अध्यक्ष सी पी नामधरानी ने अतिथियों का स्वागत किया।

बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपक चांडक, सांस्कृतिक मंत्री संदीप करनानी, खेल मंत्री अरुण बाहेती, युवा संदेश संपादक राम सोमानी, उपाध्यक्ष अमित सारड़ा के अलावा सभी प्रदेशों के अन्य सभी युवा साथी उपस्थित थे।

Comment
Leave a Comment:
Gulabpura - Sun, 19 Jan 2020खेलकूद
Please wait, submitting...